बहुजन समाज पार्टी की बैठक में दर्जनो युवा हुए पार्टी में शामिल।
सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी बुधवार को फरुखनगर में मोहम्मद शरीफ़ के आवास पर हुई बसपा की बैठक में दर्जनों युवाओं ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की। बसपा में शामिल होने वाले सभी युवाओं का बसपा मेरठ मंडल के मुख्य ज़ोन कोर्डिंनेटर ईश्वर मावी ने फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया।
बैठक में मुख्य अतिथि बसपा के मुख्य ज़ोन कोर्डिंनेटर ईश्वर मावी का भी बसपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से ज़ोरदार स्वागत किया।इस अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए बसपा के ज़ोन कोर्डिंनेटर ईश्वर मावी ने कहा कि बसपा में ही युवाओं का भविष्य है बसपा सरकार के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती ने युवाओं की तरक़्क़ी के लिये तमाम योजनाएँ चलायी थीं, लाखों युवाओं को रोज़गार दिया था,हज़ारों युवाओं की पुलिस में भर्ती निष्पक्ष व पूरी पारदर्शिता के साथ की गयी थी। वही भ्रष्ट अधिकारियों के ख़िलाफ़ शिकायत मिलने पर उनके ख़िलाफ़ तत्काल कार्रवाई की जाती थी, चारों तरफ़ अमन चैन का माहोल था, अधिकारी बसपा कार्यकर्ता की शिकायत पर तुरंत कार्यवाही करते थे। लेकिन आज भाजपा की सरकार में भाजपा के विधायकों को भी अधिकारियों के सामने गिडगिड़ाना पड़ रहा है , उनकी कोई सुनने को तैयार नहीं।
बसपा नेता ईश्वर मावी ने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि बसपा कार्यकर्ता का उत्पीड़न करने वाले अधिकारियों को बसपा की सरकार बनने के बाद बख़्शा नहीं जायेगा।बैठक का आयोजन बसपा के सेक्टर अध्यक्ष अशोक सम्राट, महेंद्र जाटव, राजकुमार गुर्जर व शहज़ाद कुरेशी ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में युवाओं का उत्साह देखने लायक था एक दूसरे में स्वागत करने की होड़ लगी थी। रमज़ान होने के बाद भी सैंकड़ों की संख्या में मुस्लिम भाई कार्यक्रम में मौजूद थे।सलमान कुरेशी, लोकेश सेनी, मो. जाहिद, शैलेश बाल्मीकी, असद, आज़म, मौसम, नफ़ीस, विनोद सेनी, कैफ़, तोफ़िक,शारूख, शेरमान व प्रमोद सेन अपने सैंकड़ों साथियों के साथ बसपा में शामिल हुए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान पवन कुमार, सतीश कुमार, मेहर इलाही, शहज़ाद अली, निसार, रहिशु, अफ़सर, मोहम्मददीन,इनाम कुरेसी व रहिसूदीन आदि सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।