वाराणसी पुल हादसा – साहब खतरा अभी टला नही है, खुद देख ले विशेष तस्वीरे
उत्पल दादा
वाराणसी। पिछले दिनों वाराणसी में हुए भीषण हादसे के बावजूद भी प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है।घटना के बाद अधिकारियो के जांच में सेतु निगम की घोर लापरवाही सामने आई जिसमें 18 निर्दोष लोगों की जान चली गई। इसके बावजूद भी सेतु निगम नहीं चेता और आज भी अन्य बीमों के गिरने का खतरा बना हुआ है।
बता दें कि पिछले सप्ताह वाराणसी कैंट स्टेशन के पास निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के बीम के गिर जाने से लगभग 18 लोगों की जान चली गई, जिसमें अधिकारियों की घोर लापरवाही सामने आई और आनन फानन में कुछ आला अधिकारियों को निलंबित भी कर दिया गया। लेकिन क्या इस निलंबन मात्र से 18 जानो की पूर्ति हो पाएगी? शायद नही।
आज भी उस ओवर ब्रिज पर रखे हुए बीम से किसी बड़े दुर्घटना की आहट आ रही है। इतनी बड़ी घटना के बावजूद आज भी बीमों को इंटरलॉक नहीं किया गया और बिल्कुल किनारे पर रखे बीम कभी भी किसी भी बड़ी घटना को अंजाम देने को तैयार है । हल्का सा कंपन एक और बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकते हैं बावजूद भी जांचकर्ता की निगाह पर नहीं पड़ी। पुल के नीचे से आज भी बिना सुरक्षा व्यवस्था लोगों का आवागमन बेरोकटोक जारी है।
शुक्र यह है कि दुर्घटना स्थल के सामने पड़ने वाला कमलापति त्रिपाठी कालेज फिलहाल बन्द है वरना छात्र भी इसके चपेट में आ सकते थे। नियम के अनुसार पुल के दोनों तरफ कम से कम 2 मीटर छोड़ कर आयरन वाल लगनी चाहिए,लेकिन बीम का हिस्सा बाहर है जबकि आयरन वाल अंदर,जिससे हल्की सी भूकंप या कंपन बीम को गिराने के लिए पर्याप्त है।
वैसे आपको बताते चले कि कहने को तो रोड डाइवर्जन अब लग चुका है। मगर छोटे और दो पहिया वाहनों का आज भी इस मार्ग से आना जाना लगा हुआ है। अब देखना होगा स्थानीय प्रशासन कब चेतेगा।