निकी हेली के भाषण के दौरान हंगामा, फ़िलिस्तीन के समर्थन में लगे नारे
सिद्धार्थ शर्मा
संयुक्त राष्ट्र संघ में अमरीकी प्रतिनिधि निकी हेली के भाषण के दौरान ह्यूस्टन विश्वविद्यालय के छात्रों ने जमकर नारे लगाए और उनका विरोध किया।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार ह्यूस्टन विश्वविद्यालय में निकी हेली को उस समय छात्रों के कड़े विरोध का समान करना पड़ा जब निकी हेली ने ज़ायोनी शासन के समर्थन में भाषण देना शुरू किया।
ह्यूस्टन विश्वविद्यालय के छात्रों ने संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की प्रतिनिधि निकी हेली के भाषण के दौरान जमकर हंगामा किया। विरोध कर रहे छात्र निकी हेली से उनके उस बयान पर माफ़ी मांगने को कह रहे थे जिसमें उन्होंने ज़ायोनी शासन के समर्थन की बात कही थी। ह्यूस्टन विश्वविद्यालय के छात्र निकी हेली के भाषण के दौरान उनके विरुद्ध नारे लगाने लगे। यह छात्र हाथों में ऐसे प्लेकार्ड लिए हुए थे जिनपर लिखा था कि “निकी हेली ने ज़ायोनी शासन का समर्थन करके देश को शर्मिंदा किया है और वह दोषी हैं।”
निकी हेली का विरोध कर रहे छात्रों ने अपने हाथों में फ़िलिस्तीन का राष्ट्रीय ध्वज उठा रखा था। छात्र बार-बार निकी हेली से कह रहे थे कि “आपका हाथ फ़िलिस्तीन की जनता के ख़ून से रंगा हुआ है”, छात्रों का हंगामा बढता देख निकी हेली को अपना भाषण बीच में छोड़कर विश्वविद्यालय से जाना पड़ा।
ह्यूस्टन विश्वविद्यालय में फ़िलिस्तीन के समर्थन में विरोध कर रहे अमेरिकी छात्रों ने बाद में एक बयान जारी करके कहा कि हम सभी छात्र फ़िलिस्तीनियों के समर्थन का एलान करते हैं और निकी हैली की नस्लभेदी और शत्रुतापूर्ण नीतियों का कड़ा विरोध करते हैं। छात्रों ने अपने बयान में कहा कि फ़िलिस्तीनी जनता पर हो रहे अत्याचारों पर चुप्पी साधना और उसको अन्देखा करना इंसानियत की हत्या करने के बराबर है।