नूरपुर उपचुनाव -EVM की खराबी के हंगामे के बीच शांति पूर्वक मतदान सम्पन्न

अज़ीम कुरैशी

उत्तर प्रदेश के  नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव ईवीएम में भारी खराबी के बीच संपन्न हो गया इस चुनाव में प्रशासन और चुनाव आयोग की लापरवाही उजागर हुई जिसकी शिकायत सपा गठबंधन प्रत्याशी द्वारा चुनाव आयोग को भी की गई कुल 351 बूथों पर 18% मतदान मतदान हुआ सोमवार को होने वाले नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए होने वाले चुनाव में मतदान केंद्रों पर सुबह 6:00 बजे से मतदाताओं ने पहुंचना शुरू कर दिया था कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान प्रभावित नजर आया अथवा बहुत ही धीमी गति से मतदान हुआ इस चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के बीच रोजेदारों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी ईवीएम खराब होने वाले मतदान केंद्रों पर बहुत ही धीमी गति से चला जिसके चलते आधा घंटा एक घंटा मतदान करने के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ी मतदाता ईवीएम खराब होने को शिकायत करते नजर आए सुबह तेज गति से मतदान शुरू हुआ और 11:00 बजे के बाद मतदान की गति धीमी होती रही 3:00 बजे तक कुल 48% मतदान हुआ था था नूरपुर के प्राथमिक विद्यालय स्कूल में बूथ संख्या 254 ब्लॉक ऑफिस का 249 कॉल सेंटर कॉलेज की बूथ संख्या 452 बताई जमीरुद्दीन 287 परीक्षा बूथ संख्या 345 शाहपुर खेड़ी 143 मोहल्ला वाला 207 बिशनपुरा बूथ संख्या 172 सहित 113 भूतों पर ईवीएम खराबी से मतदाता मायूस नजर आए जहां सरकार मतदान के लिए मतदाता जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित करती है वही ईवीएम में तकनीकी खराबी से न जाने कितने मतदाताओं को वोट डालने के लिए घंटों तक लाइन में लगना पड़ा और कुछ मतदाता कड़ाके की धूप में ईवीएम की खराबी की खबर विधानसभा क्षेत्र में आग की तरह फैल गई इसकी शिकायत सपा गठबंधन प्रत्याशी हाजी नईमुल हसन सपा जिला अध्यक्ष अनिल यादव ने लिखित रूप से चुनाव से की गई सपा गठबंधन प्रत्याशी मैं आरोप लगाते हुए कहा कि शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं की जा रही है नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में 351 बूथों पर हुए मतदान में 58 प्रतिशत वोटरों ने वोट डालकर प्रत्याशियों का भविष्य क्या किया दूसरी ओर पूरी विधानसभा में लगभग 115 ईवीएम मशीनों में वह वीवी पैड में खराबी होने से वोटरों में मायूसी रही अब देखना यह है की सर पर किसके ताज रखा जाता है

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *