रायबरेली राष्ट्रिय जन अधिकार पार्टी ने उतारे 5 प्रत्याशी
यासमीन खान “याशी”
रायबरेली। राष्ट्रीय जन अधिकार पार्टी की बैठक आज शहर के एक काम्प्लेक्स में आयोजित हुई। बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अलोक कुमार सिंह ने पत्रकारो को सम्बोधित करते हुए कहाकि देश की सभी राजनैतिक पार्टियां जाति धर्म की राजनीती करती है, दागियो एंव भ्रष्टाचारियो को टिकट देकर सत्ता हासिल करना चाहती है।
राष्ट्रीय जन अधिकार पार्टी का उद्देश्य है कि सभी को नि:शुल्क एंव सामान शिक्षा, बेरोजगारी एंव महगाई से मुक्त सभी को निःशुल्क चिकित्सा एंव धर्म निरपेक्षता से हटकर एक स्वस्थ एंव शिक्षित समाज की स्थापना करना है हमारी पार्टी का आर्थिक आधार पर आरक्षण के पक्ष में है। राष्ट्रिय जन अधिकार पार्टी रायबरेली से इस बार अपने पांच प्रत्याशियों को टिकट दिया है जो पुर्व एस.एस.पी. सी.बी.आई. विश्वनाथ वर्मा, (सदर), महेंद्र प्रताप सिंह (ऊँचाहार), पुष्पान्त यादव (सरेनी), चन्द्रिका पासी (बछरावां), अमित सिंह (हरचंदपुर) को टिकट देकर मैदान में उतारा है ।
प्रेस वार्ता में पार्टी महासचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह संरक्षक भगवान प्रसाद, कोषाध्यक्ष सुशील निषाद, प्रदेश माह सचिव अजय बाजपेई ,उपाध्यक्ष सईद अहमद, आदि उपस्थित रहे।