रुद्रचण्डी महायज्ञ की निकली कलश यात्रा
कमलेश कुमार
अदरी/मऊ : कोपागंज विकास खण्ड के इंदारा वनसप्ती मुहम्मदपुर ग्राम सभा में श्री माँ वनसप्ती देवी मन्दिर के प्रागंण में आयोजित श्री रूद्रचण्डी महायज्ञ की भव्य कलश यात्र बुधवार को निकाली गयी। गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी कलशयात्रा में पीले वस्त्र में 551 कन्याएं माथे पर कलश लेकर चल रही थी। इनके आगे वाराणसी से पधारे आचार्य आंजनेय द्विवेदी ने माथे पर कलश लेकर चल रहे थे।
कलश यात्रा वनसप्ती देवी मन्दिर से इंदारा गांव, मुहम्मदपुर होते हुए शारदा सहायक नहर पर से अपने निजि वाहनों से सवार होकर सरयू नदी दोहरीघाट पहुचे। वहां से शुद्ध गंगा जल लेकर पुनः वाहनों पर सवार होकर घोसी, कोपागंज, कसारा होते हुए पुनः यज्ञशाला पहंची। वहां पर यज्ञ एवं पंचाग पूजन हुआ। उसके बाद मण्डप में प्रवेश किया गया। कलश यात्रा के दौरान गांवों में श्रद्धालु महिलएं व युवतियां हजारों की संख्या में माथे पर कलश लेकर व जय माता दी की पट्टी बांधकर चल रही थी। इस दौरान भक्ति गीतों से पूरा माहौल धर्म व आस्था से सराबोर हो गया। कलश यात्रा जिस भी गांवों से गुजरी, सडक किनारे खडे लोगों ने यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत किया। इस दौरान समस्त ग्रामवासी निरंजन सिंह, रामसरिख सिंह, सुनील सिंह राणा, लालमुनी राजभर, उदय भान सिंह, शौरभ सिंह शिब्बू, धर्मेन्द्र राजभर, रामप्यारे राजभर समस्त ग्रामवासी आदि लोग रहे।