गौरवशाली है हिन्दी पत्रकारिता का इतिहास : डीएम

अंजनी राय

बलिया : जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता का इतिहास गौरवशाली रहा है। आजादी की लड़ाई में भी पत्रकारिता का बड़ा योगदान रहा है। इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पत्रकारिता विशेषकर हिंदी पत्रकारिता एक महत्वपूर्ण फीडबैक व्यवस्था है। कई मौकों पर न्याय दिलाने में निष्पक्ष पत्रकारिता का बड़ा योगदान होता है।

टाउन हॉल सभागार में बुधवार को हिंदी पत्रकारिता दिवस पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की ओर से आयोजित ”पत्रकारिता के बदलते आयाम” विषयक गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए पत्रकार हितों की सुरक्षा के लिए हमेशा आगे रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि शासन की नीतियों के सम्बन्ध में जनता का फीडबैक पत्रकारिता से ही पता चलता है। पत्रकार के सामने अल्पवेतन व रिस्क के बीच काम करने की चुनौती होती है। एसपी श्रीपर्णा गांगुली ने कहा कि पत्रकार व पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के बीच विचारों का आदान-प्रदान करने से सही स्थितियां सामने आती है। श्रमजीवी यूनियन संगठन के जिलाध्यक्ष अनूप हेमकर ने देश में पत्रकारिता के गौरवशाली इतिहास से वर्तमान समय तक के सफरनामा पर विस्तृत प्रकाश डाला। पत्रकारों का आवाह्न किया कि पत्रकार तमाम झंझावात के मध्य अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्पक्षता से करें। इससे पहले डीएम ने माँ सरस्वती की चित्र के समक्ष दीप जलाकर व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में करीब एक दर्जन पत्रकारों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया। इस मौके पर राणविजय सिंह, हरिनरायण मिश्र, सतीश मेहता, सुधीर तिवारी, राजेश ओझा करुणासिंधु सिंह, नरेन्द्र मिश्र, अजय भारती, अनिल अकेला, मनोज चतुर्वेदी, पशुपति नाथ, संजय तिवारी, श्रवण पांडेय, प्रदीप शुक्ल, गिरीश तिवारी, प्रदीप गुप्त, आलोक रंजन, नवनीत मिश्र, हरेराम राय, शकील अहमद अंसारी आदि थे। संचालन डॉ. अखिलेश सिन्हा व अभार प्रकट रोशन जायसवाल ने किया।

मेरे दिन की शुरूआत अखबार से

समाचार पत्रों में छपने वाली समस्यात्मक खबरों पर खास कार्रवाई नहीं होने की बात सामने आने पर जिलाधिकारी ने कहा, मेरे दिन की शुरूआत ही समाचार पत्रों से होती है। कार्यालय जाने से पहले समाचार पत्रों में छपने वाली समस्यात्मक खबरों की कतरनें काटकर सम्बन्धित विभाग को भेजी जाती है। सम्बन्धित अधिकारी से मांगा जाता है और जरूरी कार्रवाई भी सुनिश्चित कराई जाती है। उन्होंने पत्रकार बन्धुओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जो भी खबरें छपती है उसको गम्भीरता से लिया जाता है। कई खबरों पर हुई कार्रवाई का उदाहरण भी दिया।

जल्द बनेगा सूचना संकुल

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर जिलाधिकारी ने पत्रकार बंधुओं को सूचित करते हुए कहा कि जल्द ही सूचना संकुल बन जाएगा। इसके लिए जमीन चिन्हित करने की कार्यवाही चल रही है। पहले तल पर सूचना विभाग, दूसरे तल पर मीडिया सेंटर व तीसरे तल पर प्रेस क्लब रहेगा। उन्होंने इसके लिए शासन स्तर से तेजी से कार्रवाई होने की जानकारी दी।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *