मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में हुय़ी कुम्भ मेले की साप्ताहिक समीक्षा बैठक

कनिष्क गुप्ता 

इलाहाबाद। कुम्भ की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में लगातार मानीटरिंग के चलते कार्यदायी विभागों के साथ लक्षित प्रगति के स्तर पर कार्य तेजी से पूरे होते दिख रहे हैं। आज गांधी सभागार में मण्डलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह सकरात्मक स्थिति सामने आयी। मण्डलायुक्त ने सभी अधिकारियों से कहा कि कार्यो की गति और बढायी जाय तथा सधी हुयी रणनीति के साथ काम में तेजी लायी जाय, जिससे निर्धारित समय पर कार्य पूरे किये जा सकें। उन्होंने फ्लाई ओवरों, आरयूबी और एनएचएआई के काम देखते हुए उसे तेज गति करने के लिए रेलवे को पत्र भी भेजने का निर्देश दिया। पाइपलाइन की शिफ्टिंग के कार्य में ढ़िलाई के लिए जल निगम के अधीक्षण अभियन्ता को तथा नगर निगम मे एक परियोजना के पीछे चलने पर नगर निगम के मुख्य अभियन्ता तथा कार्यदायी संस्था सीएनडीएस के परियोजना प्रबंधक को चेतवानी भी दी। मण्डलायुक्त ने कड़े शब्दों में कहा कि हर काम माह जून पूरा होने तक निर्धारित लक्ष्य से आगे दिखना चाहिए। अब बिल्कुल समय नहीं है, इसलिए सभी विभाग पूरी तत्परता से लगकर काम करें। एयरपोर्ट एथॉरिटी के अध्यक्ष को भी मण्डलायुक्त ने पत्र लिखकर काम तेज कराने के लिए लिखा है।

आज समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया कि नये सिविल इनक्लेव के निर्माण में सडक डायवर्जन, बिजली लाईन इत्यादि सम्बन्धी काम पूरे हो चुके हैं तथा 12 नवम्बर तक सभी कार्य पूरे हो जायेंगे। मण्डलायुक्त ने सिविल इनक्लेव से वाणिज्यिक उड़ानें शीघ्र प्रारम्भ कराने की तिथि भी लक्ष्य के अनुरूप निर्धारित कर लेने को कहा जिससे कुम्भ के पूर्व नया हवाई अड्डा अपने समस्त संसाधनों के साथ प्रयोग में आने लगे। आज बैठक में कुम्भ के समय तक क्रूज सेवायें संचालित करने के लिए जलमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से उनकी कार्ययोजना तथा प्रगति की जानकारी ली गयी तथा जिन घाटों से इस सेवा का संचालन किया जायेगा, उन तक एप्रोच रोड विकसित करने के लिए समयबद्ध कार्ययोजना के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया। ज्ञातव्य है कि मुख्य स़ड़कों से एप्रोच रोड़ के द्वारा इन घाटों को जोड़ने का कार्य लोक निर्माण विभाग के द्वारा किया जाना है तथा घाटों पर सुन्दर और व्यवस्थित जेटी का निर्माण जल मार्ग प्राधिकरण के द्वारा किया जाना है। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि यथाशीघ्र चलने वाले पानी के जहाजों का साइज, उनका डिजाइन तथा संचालन की आदि व्यवस्था नियमसंगत ढंग से सम्पन्न कराने की कार्ययोजना उन्हें शीघ्र प्रस्तुत की जाय।

मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि बख्शी बांध, सलौरी आदि एसटीपी की साइटों पर खाली जमीन पर वृक्षारोपण किया जाये तथा उस स्थान को एक सुन्दर पार्क के रूप में विकसित किया जाय। एक विशेष निर्देश देते हुए मण्डलायुक्त ने कुम्भ मेले में खाद्य सुरक्षा के लिए विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिये तथा अधिकाधिक संख्या में फूड इस्पेक्टर मेला में तैनात किये जाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया, जिससे कुम्भ मेले में खाद्य पदार्थॆ की गुणवत्ता अपेक्षा के अनुरूप रखी जा सके। इसी प्रकार श्रम विभाग को भी यह प्रस्ताव भेजा जा रहा है कि कोई भी कार्यदायी संस्था अथवा ठेकेदार या मेला का कोई स्टेक होल्डर बच्चों को श्रमिक के रूप में न रखें। मण्डलायुक्त ने इसके पूर्व ही एक बैठक में इस बात की कार्ययोजना बनाने को कहा था कि मेला क्षेत्र में उस अवधि तक कार्य करने वाले श्रमिकों, सफाई कर्मियों आदि के निवास के साथ-साथ उनके बच्चों के लिये उस अवधि में शिक्षा, भोजन तथा सुरक्षा आदि की व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। उनके लिये अस्थायी विद्यालय तथा कैम्प मेला क्षेत्र में ही निर्मित कर संचालित कराया जाय।

शहर के सुन्दरीकरण के लिए भी  आज बैठक में विशेष चर्चायें हुयी। मण्डलायुक्त ने बख्शी बांध, संगम क्षेत्र आदि अन्य स्थानों के साथ पूरे नगर में सफाई का कार्य एक अभियान के रूप में चलाने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया कि पिछले दिनों में चलायी गयी बारह माधव मन्दिर तथा पंचकोसी परिकमा के माध्यम से उन क्षेत्रों में चिन्हित विकास का खाका तैयार कर लिया गया है। मण्डलायुक्त ने कहा कि जिस प्रकार खुशरूबाग के लिए दीवारों की मरम्मत तथा अन्य सुन्दरीकरण के लिए विकास प्राधिकरण के द्वारा चयनित एजेंसी से कार्य कराया जा रहा है। उसी से किले की दीवार की सफाई तथा मरम्मत भी करायी जायेगी। यह कार्य लोक निर्माण विभाग को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिये गये।

मण्डलायुक्त ने भारद्वाज पार्क के विकास को भी एक्टिविटी चार्ट बनाकर समयबद्ध रूप से पूरा करने का निर्देश दिया। मेला क्षेत्र में स्वच्छता के साथ-साथ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ तथा सामाजिक विकास के अन्य विषयों पर आधारित प्रचार सामग्री, होर्डिंग, पोस्टर इत्यादि लगाये जाने की कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बख्शी बांध तथा उसके समीप संचालित सब्जी मंडी को एक व्यवस्थित मंडी के रूप में विकसित करने के लिए मंडी परिषद को प्रस्ताव भेजने के निर्देश देते हुए बख्शी बांध तथा शहर के अन्य एप्रोच रोड पर शौचालय बनाये जाने की व्यवस्था करने के निर्देश मण्डलायुक्त ने दिये। नगर में यातायात साधनों के आधुनिक विकास के लिए ओला और ऊबर टैक्सी सेवाये बढ़ाने हेतु परिवहन विभाग को कहा गया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *