दि इंडियन पब्लिक सैकण्डरी स्कुल कर्बला पर टिप्स डिजिटल मेले का आयोजन सम्पन्न
अब्दुल रज्जाक
कर्बला रामगढ़ मोड़ स्थित दी इंडियन पब्लिक सैकण्डरी स्कुल में शनिवार को डिजिटल मेले का आयोजन किया गया। इसमें विधार्थियो ने कम्प्यूटर मैथ्स साइंस आदि विषयो पर प्रोजेक्ट तैयार किये ।इसमें कक्षा 3 से 8 वीं तक के विधार्थियो ने भाग लिया। प्रथम इन्फोटेक के सहयोग से आयोजित इस डिजिटल मेले का उद्देश्य विधार्थियो एंव अभिभावकों में कैश लैस होने के फायदे बताने एंव सभी ट्रांसजेक्शन कैश लैस करने एंव टेक्नोलॉजी का उपयोग करना जैसे आधार कार्ड ,मोबाईल ,नेट बैंकिंग व् पे -टीएम आदि का उपयोग करने पर जोर दिया गया। नकद रहित जीवन बिताना ,,हर स्थान पर बिना कैश पर कार्य हो इसी बात पर जोर दिया गया ।बिना भाग दौड़ के सभी कार्य आसानी से करने का महत्व समझाया गया। संस्था के डायरेक्टर तारिक अली सिद्दीकी ने कैश लैस ट्रांजेक्शन इन प्रेजेन्ट सिनेरियो पर अपने विचार रखे। सभी सरकारी सुविधाएं कैश लैस के माध्यम से करने एंव उपलब्ध टेक्नोलॉजी का उपयोग करने पर जोर दिया। डिजिटल लॉकर ,ई-एजुकेशन ,ई -हेल्थ,ई-हॉस्पिटल ,डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड एंव सरकार द्वारा संचालित विभिन्न स्किम के बारे में जानकारी दी गई।