संयुक्त अरब इमरात के फ़ुजैरा इमरात के शासक का एक बेटा क़तर में शरण लेने का प्रयास कर रहा है
आदिल अहमद/समीर मिश्रा
लेबनान के अल-अख़बार डेली की रिपोर्ट के मुताबिक़, शेख़ राशिद बिन हमद अल-शरक़ी ने जो फ़ुजैरा कल्चर और मीडिया अथॉर्टी के प्रमुख हैं, 19 मई को लंदन में क़तरी दूतावास से संपर्क करके दोहा से शरण देने का आग्रह किया है। एक जानकार सूत्र का कहना है कि इमाराती राजकुमार 3 दिन तक क़तरी दूतावास में ठहरे थे, जहां उन्होंने कई बहुत ही महत्वपूर्ण रहस्यों से पर्दा उठाया था।
23 मई को अल-शरक़ी को दूतावास की कार में लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट तक पहुंयाचा गया था। उन्होंने वहांस से एक प्राइवेट विमान द्वारा क़तर के लिए उड़ान भरी थी और दोहा में अपने डिप्लोमैटिक पासपोर्ट के साथ प्रवेश किया था।