पेट्रोल-डीजल के बाद रसोई गैस ने दिया झटका
कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : दो महीने से लगभग स्थिर चल रहे रसोई गैस के दाम एक जून से बढ़ गए हैं। लोगों को अब 14.2 किलो का सिलिंडर लेने के लिए 48 रुपये 50 पैसे अधिक खर्च करने होंगे। घरेलू सिलिंडर 749 रुपये 50 पैसे में मिलेगा। कमर्शियल सिलिंडर भी 77 रुपये महंगा हो गया है। एक जून से इसका दाम 1332 रुपये हो गया है।
अप्रैल माह में रसोई गैस का दाम 36 रुपये कम होने पर 702 रुपये 50 पैसे हो गया था। मई माह में मात्र एक रुपये 50 पैसे का इजाफा प्रति सिलिंडर पर हुआ है। इससे लोगों को थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन एक जून से एकाएक 48 रुपये 50 पैसे रसोई गैस का दाम बिगड़ने पर लोगों का रसोई का बजट गड़गड़ हो गया है। 31 मई तक 14.2 किलो का जो सिलिंडर 701 रुपये में मिलता था। अब 749 रुपये 50 पैसे में मिलेगा। इसी प्रकार पिछले महीने तक 19 किलो का सिलिंडर 1255 रुपये में मिलता था। अब 1332 रुपये में मिलेगा। ऑल इंडिया एलपीजी फेडरेशन के सचिव केपी मिश्रा का कहना है कि एक जून से गैस सिलिंडर महंगा हो गया। पहले रसोई गैस पर 207 रुपये 63 पैसे सब्सिडी मिलती थी, अब 254 रुपये मिलेगी।
पांच किलो का सिलिंडर 17 रुपये महंगा : गैस महंगी होने पर पांच किलो का सिलिंडर भी महंगा हो गया है। अभी तक पांच किलो का सिलिंडर 256 रुपये 50 पैसे में मिलता था, अब 273 रुपये 50 पैसे में मिलेगा।
चार महीने का हाल
माह दाम
मार्च 738.50 रुपये
अप्रैल 702.50 रुपये
मई 701 रुपये
जून 749.50 रुपये