प्रशासन की कार्रवाई से ऐसा प्रतीत होता है नहीं रहेंगी प्रदूषित फैक्ट्रियां
सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी में यूपीएसआईडीसी के अप्रैल पार्क में चल रही ड्राइंग फैक्ट्रियों की सिलिग की कार्यवाही तीसरे दिन भी जारी रही।शनिवार को न्यायिक तहसीलदार उषा सिंह के नेतृत्व में 15 फैक्ट्री सील की गयी। एनजीटी के 25 मार्च 2018 के अनुपालन में जिला अधिकारी गाजियाबाद द्वारा दिनांक 29 मई 2018 को गठित संयुक्त समिति के द्वारा 2 जून 2018 को निम्नलिखित कुल 15 उद्योगों इंग्लिश दुर्गेश्वरी गारमेंट्स (कमल मोगा) ई -13, सारा इंटरनेशनल 265 – 266, डेनिम मैचिंग जी-141, यू लाइक जी -110, कृष गारमेंट जी-109, लोटस नेट एंड प्रोसेसिंग जी – 108, श्री पारस कल रेशन(यूबी ड्राइंग) जी -117, जीबीएस प्रोसेसर्स जी -104, सिद्धिविनायक जी -103, श्री मनी भद्रा ओवरसीज जी -102, राजीव कुमार जी -64, सुधीर कुमार जैन जी -80, गुलशन राय जैन जी -82, सेफाली रस्तोगी जी -84, तुषार गारमेंट जी -113 सील की गयी।बता दे कि अब तक कार्यवाही करते हुए प्रशासन ने 41 ड्राइंग फैक्ट्रियों को सील कर दिया है।न्यायिक तहसीदार उषा सिंह ने बताया कि सोमवार से भी यह कार्यवाही जारी रहेगी।