ट्रिपल हत्याकांड की जांच के लिये लखनऊ से पहुंची फारेसिंक टीम
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी // पलियाकलां = जिले के पलिया कलां में बीते दिनों हुए ट्रिपल हत्याकांड के मामले की जांच करने के लिये शनिवार को एक फारेसिंक टीम ने पलिया पहुंचकर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है जिससे की जल्द से जल्द इस दर्दनाक हत्याकांड का खुलासा हो सके।
आपको बता दें की कोतवाली पलिया कलां में पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने पलिया में बीते दिनों हुए जय प्रकाश व उसकी पत्नी शीलू व आठ साल के बेटे ओम की हत्या की जानकारी मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंचे थे और वहां पहुंचकर जांज पड़ताल भी की थी और उन्होंने स्थानीय पुलिस को जल्द ही घटना का खुलासा करने का निर्देश भी दिया था और उसी के चलते मोहल्ला ढाकिन में हुए जय प्रकाश ट्रिपल मर्डर के मामले की जांच के लिये अब लखनऊ की फोरेंसिक टीम को लगाया गया है जिसे अपने मुकाम तक पहुचानें के लिये बीते दिन शनिवार को एएसपी, सीओ व कोतवाल की मौजूदगी मेंं फोरेंसिक टीम लखनऊ से घटनास्थल पहुंची और टीम ने घटना स्थल की गहनता और बारिकी से जांच की और साथ ही उन्होने आस पास के इलाकों पर भी अपनी पैनी नजर दौड़ायी और इस मौके पर एएसपी, सीओ तथा कोतवाल के साथ रहें।
फोरेंसिक टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल अभी तक पुलिस के हाथ कोई अहम सुराग नहीं लग सके हैं। टीम हर तरह से अपनी जांच में लगे हुये हैं। टीम के साथ एएसपी, सीओ व कोतवाल के अलावा भारी पुलिसबल भी मौजूद रहा।फिलहाल एएसपी घनश्याम चौरसिया ने जानकारी देते हुये बताया कि अभी तक पूरे मामले की जांच वृहद स्तर पर की जा रही है। जल्द ही हत्या का खुलासा कर हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।