शहर पश्चिमी प्रत्याशी ऋचा सिंह ने पैदल मार्च निकाल कर किया नामांकन
आफताब फारुकी
इलाहाबाद- आज कचहरी परिसर मे चौथे चरण के चुनाव के लिए कई नामी हस्तियों ने नामांकन किया। शहर पश्चिमी सीट से सपा प्रत्याशी ऋचा सिंह ने और बीजेपी के प्रत्याशी सिद्धार्थनाथ सिंह ने नामांकन किया। ऋचा सिंह ने अपने समर्थकों के साथ पैदल मार्च निकालकर नामांकन किया। उन्होंने पत्रकारो से बात करते हुए कहा कि अब राजनीति में बड़ा परिवर्तन हो रहा है। अब ये बीती बात हो चुकी है की विधानसभा और लोकसभा सिर्फ धनबल बाहुबल से पहुंचा जा सकता था। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अब शहर पश्चिमी में सामाजिक बदलाव की लहर चल चुकी है और इस बार पूरा शहर पश्चिमी उनके साथ है। उन्होंने सूबे के मुखिया अखिलेश यादव को अपना प्रतिनिधि बनाने के लिए भी धन्यवाद दिया है।
ऋचा सिंह के नामांकन में भारी संख्या में युवा और महिलाएं दिख रही थी। नामांकन के दौरान सपा के जिलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति यादव, छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, विकास सिंह, अक्षय सिंह, अभिजीत सिंह, शिखा सिंह, शिल्पी चंद्रा, पूनम केसरवानी, विजय यादव, धीरज यादव उपस्थित रहे। इनके अलावा इसी रिजवान नीवा ने भी अपना नामांकन किया। इस बार इस सीट पर सबकी नजर रहेगी। बीजेपी के सिद्धार्थनाथ सिंह को टिकट मिलने के बाद से ये सीट अब वीआईपी हो चुकी है। इनके अलावा हंडिया सीट से सपा की विजमा यादव और मेजा से बीजेपी प्रत्याशी नीलम करवरिया ने भी नामांकन किया।