केंद्र का बजट युवाओं की आशा के विपरीत – चुण्डावत
अब्दुल रज्जाक
आरएपीआईएम् स्टूडेंट्स यूनियन (राजस्थान विश्वविद्यालय)के अध्यक्ष दुष्यंतराज सिंह चुण्डावत ने कहा ।की केंद्र सरकार द्वारा जारी बजट में युवाओं को दर किनार कर दिया गया है। युवाओं के लिए किसी भी प्रकार की उच्च शिक्षा में राहत ,रोजगार अवसर एंव अन्य किसी भी सहायता को नहीं दर्शाया गया है।यह देश के युवाओं के साथ भाजपा सरकार की धोखाधड़ी है ।युवाओं ने भाजपा सरकार को अपना सम्पूर्ण मत एंव समर्थन दिया और भारी बहुमत से विजयी बनाया ।लेकिन आज देश का प्रत्येक युवा अपने आपको ठगा हुआ -सा -महसूस कर रहा है ।सरकार ने युवाओं के हित में कोई भी प्रावधान नहीं किये और ना ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाये ।चुण्डावत ने कहा की देश का भविष्य वाले युवाओं के प्रति सरकार की बेरुखी व् अनदेखी बहुत ही निराशाजनक है और इससे युवा वर्ग बहुत ही हताश व् निराश है ।राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को 15 लाख नोकरी देने का जो वायदा किया गया था ।वो भी पूरा नहीं किया ।और अब केंद्र सरकार के बजट में किसी भी प्रकार की युवाओं को राहत नहीं दिये जाना युवाओं की पीठ में खंजर घोपने के समान है ।