क्षेत्रीय विधायक ने लगाए बिजली विभाग पर गम्भीर आरोप, अधिकारी ने कहां सत्य नहीं है
सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अब स्थानीय बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि विभाग के प्राइवेट कर्मचारी (संविदा कर्मी) मीटर की जांच के नाम पर गुंडागर्दी कर रहे हैं। बिजली चोरी के नाम पर लोगों को डरा-धमका कर अवैध वसूली हो रही है। सोमवार को विद्युत विभाग के अवर अभियंता व कर्मचारियों को बंधक बनाने के मामले में भी उन्होंने कहा कि इसमें भी प्राइवेट लोग शामिल थे। जिलाधिकारी से बात कर फर्जी बिजली कर्मियों की अवैध वसूली के मामले में भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
हालांकि बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता एके चौधरी का कहना है कि लोनी में बिजली चोरी के कई मामले सामने आए हैं। अगर विधायक के पास अवैध वसूली की शिकायत है, तो वह बताएं। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।गौरतलब है कि मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वक्तव्य जारी कर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहां कि बिजली विभाग ने लोनी की जनता का जीना मुश्किल कर दिया है। पिछली सपा सरकार में बिजली विभाग के प्राइवेट कर्मचारी लोगों के घरों में घुस जाते थे। ये महिलाओं के साथ अभद्रता कर फर्जी बिल बनाकर उन्हें कम करने के नाम पर मोटी रकम वसूलते थे। विधायक का कहना है कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से क्षेत्रवासियों से शिकायत मिल रही है कि प्राइवेट बिजली कर्मचारियों की गुंडागर्दी फिर पहले की तरह शुरू हो गई है।उन्होंने सवाल उठाया कि सोमवार को गोरी पट्टी मोहल्ले में हुई घटना में भी जई के साथ कौन लोग थे? मारपीट का कारण क्या था? इसकी जांच होनी चाहिए। विधायक का कहना था कि उन्हें जानकारी मिली है की जई के साथ प्राइवेट लोग थे। उन्होंने कहा अगर ऐसा है, तो यह बहुत गंभीर मामला है। विधायक का कहना है बिजली चोरी के नाम पर अवैध वसूली करने वाले इन प्राइवेट बिजली कर्मियों के विरुद्ध भी जिलाधिकारी से बात कर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।बता दें कि क्षेत्र में प्राइवेट बिजली कर्मियों की घर में घुसकर महिलाओं से बदसलूकी के अनेक मामले समय-समय पर प्रकाश में आते रहे हैं। यही नहीं विभाग में फैले भ्रष्टाचार को लेकर क्षेत्र के लोग कई बार धरना-प्रदर्शन भी कर चुके हैं। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि जानबूझकर गलत बिल भेजे जाते हैं। फिर उन्हें ठीक कराने के नाम पर विद्युत विभाग में कार्यरत प्राइवेट विद्युतकर्मी मोटी रकम सुविधा शुल्क के रूप लोगों से लेते हैं।इस संबंध में अधीक्षण अभियंता एके चौधरी ने बताया कि सारे प्रदेश में संविदा कर्मी हैं। केवल लोनी क्षेत्र में ही नहीं है। बिजली चोरी लोनी में काफी है, जिसे रोकने के लिए समय-समय पर कार्रवाई की जाती है। अगर कोई अवैध वसूली का मामला है, तो विधायक द्वारा शिकायत करने पर ऐसे संविदा कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। पहले भी अवैध वसूली करने वाले संविदा कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। यहां तक कि एफआईआर तक दर्ज कराई गई है।उनका कहना है कि अगर विधायक किसी मामले को संज्ञान में लाते हैं, तो अवश्य कार्रवाई की जाएगी। स्टाफ की कमी के चलते पूरे प्रदेश में संविदा कर्मी विभाग द्वारा रखे गए हैं। कोई एक-आध मामला हो सकता है। अन्यथा सामान्यतः कोई पैसा कैसे ले सकता है।