नहीं मिलेगी अब मथुरा के इन क्षेत्रों में शराब
निलोफर बानो.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार के नये फैसले के मद्देनज़र अब प्रदेश के मथुरा जिले के तीर्थस्थलो में शराब नहीं मिलेगी. यही नहीं सरकार के द्वारा इसकी राजस्व हानि के पूर्ति हेतु इन दुकानों को अन्यंत्र स्थानांतरित करने का निर्णय भी लिया है. राज्य सरकार ने मथुरा के बरसाना, गोकुल, गोवर्धन, नंदगांव, राधाकुंड व बल्देव में शराब बंदी लागू कर दी है। कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में इन तीर्थस्थलों को मद्यनिषेध क्षेत्र घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। इन तीर्थ स्थलों की 32 शराब की दुकानों को अब अन्य क्षेत्रों में स्थानांतरित किया जाएगा।
बरसाना स्थित देशी-विदेशी शराब व बीयर की दुकानें नगर पंचायत क्षेत्र के बाहर स्थानांतरित की गई हैं। इन तीर्थस्थलों में स्थित 32 शराब की दुकानों से होने वाली 11,10,60,188 रुपये के आबकारी राजस्व क्षति को कम करने के लिए इन्हें दूसरे क्षेत्रों में स्थानांतरित किया गया है।