बीजेपी वाले कर्फ्यू के अलावा कुछ दे भी नहीं सकते – आज़म खान
हर्मेश भाटिया
रामपुर में सोमवार को समाजवादी पार्टी के कद्दावर कैबिनेट मंत्री आजम खान ने बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राणा ने विवादित बयान का जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी वाले अपने नेताओं की जुबान पर लगाम लगाएं. वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों के पास देने को तो कुछ है नहीं इसीलिए वह कर्फ्यू ही देंगे.
इसके साथ ही आजम ने कहा कि बीजेपी को बुजुर्गों की मौत का इंतजार है. पता नहीं उनके अपने बाप और दादा का क्या हुआ? आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का नाम लेते हुए आजम ने कहा कि बीजेपी वाले इनके और जो दस साल बाद बूढ़े हो जाएंगे उनके बारे में क्या सोचते हैं?
मोदी की क्या उम्र नहीं आएगी? क्या मोदी कभी बूढ़े नहीं होंगे ? आजम ने कहा कि जिन्हें अपने बाप दादा की जिंदगी अजीज नहीं है वो बहूदे लोग ऐसी बात कह रहे हैं.दरअसल हाल ही में शामली में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सुरेश राणा ने विवादित बयान देते हुए कहा कि अगर वह जीत गए तो कैराना, देवबंद और मुरादाबाद में कर्फ्यू लग जाएगा.