मॉल में मिला महिला ट्रायल रूम में कैमरा
आसिफ रिज़वी
बलिया जिले के चौक इलाके के बीच मौजूद एक मॉल में महिलाओं के ट्रायल रूम में सीसीटीवी कैमरा लगे होने का मामला सामने आया है । वी मार्ट नाम के इस माल में बीती रात दो लड़कियां ट्रायल रूम में जहाँ उनकी नज़र ऊपर लगे सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी । आनन फानन में माल के स्टाफ ने कैमरा तोड़कर निकाल लिया वही इस मामले में पुलिस कैमरे की हार्डडिस्क (डी पी आर) कब्जे में लेकर जांच कर रही है ।
वी ओ 1 – छोटे शहरों में मॉल की बढ़ती संख्या विकास की नई इबारत सी दिखती है वही चका चौध भरे माल में महिलाओं की निजता के साथ किस कदर खिलवाड़ किया जा रहा है ये देखने को बलिया में मिला । बलिया जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के चौक इलाके में मौजूद वी मार्ट में सैकड़ों महिलाये खरीदारी करने आते है ।ऐसे में महिलाओं के सेक्सन में ट्रायल रूम भी बना है ।बीती रात दो लड़कियां अपने परिवार के साथ मॉल में कपड़े खरीदने पहुचती है।ट्रायल रूम में जाते ही वी मार्ट की बिजली गुल हो गई और उसी दौरान ट्रायल रूम के ऊपर लगे सीसीटीवी कैमरे का नाइट विजन लाइट जल उठा। जिसे देखते ही लड़कियों ने शोर मचाना शरू कर दिया । हंगामा बढ़ता देख माल के कर्मचारियों से शिकायत की |
बाईट- ( शिकायतकर्ता के परिजन)
वी ओ 2- पुरे देश के सभी शौपिंग मॉल मेट्रायल रूम में गलत तरीके लगे होने के मामले सामने आते रहते है । कुछ महीने पहले देश की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी गोआ में शापिंग के दौरान कैमरे के लगे होने का आरोप लगाया था। इस मामले में भी सबसे चौकाने वाली बात थी कि ट्रायलरूम का छत खुला था और सीसीटीवी कैमरा किसी भी एंगल में रिमोट द्वारा मोड़ा जा सकता है । जहां पुलिस एक बड़ी कम्पनी के इस माल को बचाने में लगी है वही सवाल उठता है कि जब माल में रिनिवेशन का काम चल रहा है तो नए बने ट्रायल रूम में महिलाओं को कल जाने से क्यों नही रोका जबकी माल के हर कैमरे का डिस्प्ले कंट्रोल रूम से मानिटर किया जाता है।इस घटना से जनपद की लड़कियां सहमी हुई है और माल के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग कर रही है।
बाईट- नेहा (पब्लिक)
बाईट – शिवानी(पब्लिक)
वी ओ 3 – वही इस मामले में बलिया पुलिस का कहना है कि माल में रिनिवेशन का काम चल रहा था और महिला ट्रायल रूम में लगे कैमरे का फोकस दूसरे एंगल पर था। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी