छात्र नेताओ और आम जनता पर लिखे मुक़दमे वापस नहीं हुवे तो होगा संसद से सड़क तक संघर्ष – नागेन्द्र सिंह (सांसद, फूलपुर)

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद : फूलपुर के सांसद नागेंद्र सिंह पटेल ने कहा है कि यदि छात्रनेताओं व आम छात्रों पर लिखे गए मुकदमे वापस नहीं हुए तो यह मामला संसद तक ले जाया जाएगा। संसद से सड़क तक संघर्ष होगा। उन्होंने बुधवार को जिलाधिकारी से मिलकर इस मामले में उचित निर्णय लेने को कहा। उन्होंने छात्रों पर किए गए लाठीचार्ज की निंदा की। पूर्व अध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह यादव, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद चंद्र दुबे ने कहा कि इसी छात्रसंघ ने देश को प्रधानमंत्री दिया है। इसकी इस कदर उपेक्षा व बेइज्जती नहीं होनी चाहिए। छात्रनेता छात्रों के हित के मुद्दे को लेकर कुलपति से मिलने गए थे। कुलपति को बाहर निकलकर छात्रों की बातें सुननी चाहिए थी। बजाय इसके छात्रों पर लाठियां बरसा दी गई। अगर छात्रों के साथ ज्यादती हुई तो हम चुप नहीं बैठेंगे। इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह, इफ्तेकार हुसैन, आदील हमजा, योगेश यादव, अजीत यादव विधायक, अरविंद सरोज, रवींद्र यादव, राहुल यादव, नीरज यादव आदि मौजूद रहे।

पांच सूत्रीय मांगों पर जारी रहेगा आंदोलन

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हॉस्टल वॉशआउट के मुद्दे पर मंगलवार को हुए बवाल, आगजनी व तोड़फोड़ के बाद बुधवार को विश्वविद्यालय में सन्नाटा पसरा रहा। विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस व पीएसी का पहरा रहा। इसबीच छात्रसंघ भवन पर पूर्व छात्रनेताओं की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में आंदोलन की अगली रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी व एसएसपी को ज्ञापन भी सौंपा गया।

बैठक में जिन पांच बिंदुओं पर संघर्ष की रणनीति बनी है उनमें विश्वविद्यालय हास्टल वॉशआउट के निर्णय को हमेशा के लिए स्थगित करने, मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा भेजी गई दोनों हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कुलपति पर कार्यवाही करने, सभी गिरफ्तार छात्रों पर दर्ज मुकदमे तत्काल प्रभाव से वापस लेने और जब तक रिहाई न हो तब तक सभी को एक जेल में सिफ्ट करने, कुलपति द्वारा की जा रही बिना रोस्टर की नियुक्तियों पर रोक लगाने व रजिस्ट्रार को पुन: उनके पद पर बहाल करने की मांग शामिल है।

बैठक में समाजवादी छात्रसभा के अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता गुड्डू ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज करना निंदनीय है। कुलपति के खिलाफ आदोलन जारी रहेगा। कुलपति की मनमानी नहीं चलेगी। बैठक के बाद छात्रनेताओं ने नैनी जेल में जाकर बंद छात्रनेताओं से मुलाकात की। बैठक में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रोहित मिश्रा, विक्रांत सिंह, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दिनेश सिंह यादव, सूरज मिश्रा, आनंद सिंह निक्कू, अभिषेक तिवारी, शेखर विक्रम, नवीन मिश्रा, सूरज तिवारी, आशीष कुमार, अमित मिश्रा, अश्रि्वनी कुमार, शैलेंद्र मौर्य, अनुभव सिंह, अनुज कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *