प्रांतीय आवाहन पर ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारही संघ ने खंड विकास कार्यालय में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कलम बंद करके हड़ताल व धरना प्रदर्शन किया
विनय याज्ञिक
जालौन उरई। प्रांतीय आवाहन पर ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारही संघ ने खंड विकास कार्यालय में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कलम बंद करके हड़ताल व धरना प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि संघ ने अपनी जायज मांगों को लेकर कई बार सांसद, विधायकों से भी बात की लेकिन कोई समाधान नही हुआ। रजनीकांत द्विवेदी और गंगेश कुमार शुक्ला ने कहा कि तीन सूत्रीय मांगों पर सरकार ने विचार नही किया तो आमरण अनशन शुरू कर दिया जायेगा। नरेश द्विवेदी ने कहा कि कार्य बहिष्कार से आम जनता परेशान है इसलिए सरकार को हठधर्मिता छोड़कर तत्काल मांगें मान लेनी चाहिए। इस मौके पर सचिव सतीश वर्मा, मनीष निरंजन, किरण राजावत, रामबिहारी, पवन तिवारी, मेघा, अनीता राठौर, लक्ष्मण चैरसिया, अमर सिंह, सुमित, प्रमोद स्वर्णकार सहित कई ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद थे।