पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम – यहाँ लूट है भैया गली गली, पुरानी ईंटो से बना नया आशियाना
नया निर्माण पुराना माल, साहेब ने मचा दिया धमाल
अविजित आनन्द
वाराणसी. पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम का जानपद (सिविल) डिवीजन जो भ्रष्टाचार की और विवादो मे रहने वाले एक रूप दो स्वरूप श्री श्री के एम राव के कारनामो से सुर्खिया बटोर रहा है इन दिनों श्री श्री के एम राव यानी कि एक रूप दो स्वरूप द्वारा लाखो का टेण्डर कर वाराणसी के पावर हाउस के बचे जरजर हिस्सो को गिरा कर नई बाउंड्री वाल करने का काम जानपद (सिविल) द्वारा कराया जा रहा है, मगर इस निर्माण कार्य को करने वाली कम्पनी सीधे तौर पर पुराने भवन को ध्वस्त कर उसी भवन के निकले पुराने मलबे से ईट ले कर नई बाउंड्री वाल का निर्माण खुलेआम किया जा रहा है जो जनपद यानी कि सिविल मे चल रहे भ्रष्टाचार की खुली कहानी बयान करने के लिये काफी है
वैसे हम आपको याद दिलाते चले की यह वही पावर हाउस की जगह है जहाँ कम्पनी के जमाने मे बिजली पैदा करने के यंत्र लगाये गये थे जिनके स्क्रेप यानी कबाड को गायब कर इन दिनों वहा विभगीय बहुमंजली इमारत खड़ी है जिसमे करोड़ो के घोटाले मे यह जगह निरन्तर सुर्ख़ियो मे रहा है और विभाग के पास यहा के घोटाले पर कोई जबाब नही है और पुनः उसी जगह बाउंड्री करने मे फिर घोटाले किये जा रहे है
हमारे विभाग के अन्दर के सूत्रों से प्राप्त समाचारों के अनुसार पावर हाउस की बाउंड्री करने वाली कम्पनी जानपद (सिविल डिवीजन) के मुखिया वही एकरूप दो स्वरूप की चहेती कम्पनी है और पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम की आवासीय कालोनी के रख रखाव की जिम्मेदारी भी इसी कम्पनी के पास लम्बे समय से रही और यह निर्णय कार्य भी इसी कम्पनी के द्वारा किया जा रहा है एक बात का खुलासा करना अत्यन्त आवश्यक है कि काम 10 लाख का है और टेंडर प्रक्रिया से निर्देशित नही होता है अब साहब बात तो ऐसी है कि जहा मिले मौका वहा मार दो चौका.