केन्द्र व राज्य सरकार के योजनाओं के बारे मे गॉव वालों को दिया गया जानकारी
प्रदीप दुबे बिक्की
भदोही-औराई आज मझवां ब्लाक के मटियारी ग्राम सभा में सेक्टर संयोजक लक्षमी कांत पाण्डे की अध्यक्षता में चौपाल लगाकर सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओें के बारे मे जानकारी देते हूऐ कहा कि जनता के कल्याण के लिये सरकार ने 100 से भी ज्यादा जनकल्याण कारी योजनाएं शुरू किया है । जिसमे प्रधानमंत्रि ग्रामिण व शहरी आवास,बेटी बचाओ बेटी पढ़ओ,सुकन्या योजना,आयुश्मान योजना,अटल पेंशन योजना,प्रधानमंत्रि फसल बिमा सहीत कई योजनाएं गरिब जनता से सिधे जुड़ी है । इससे पूर्व सरकार की सारी योजनाएं सिर्फ कागज पर बनती थी और कागज पर ही दम तोड़ देती थी। बीजेपी सरकार मे सारी योजनाओं को धरातल पर उतार कर चौपाल की माध्यम से किये गये कार्य की समिक्षा भी कर रही है।
- वहीं शिव कुमार दूबे सेक्टर प्रभारी मटियारी ने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला और क्षेत्र की समस्या को जाना और समझा|
चौपाल में मुख्य रूप से श्रीभूलन प्रसाद दूबे,बूथ अध्यक्ष राजेन्द् दूबे , रमाशंकर दूबे, संतोष दूबे, आदिनाथ दूबे,रविकॉंत दूबे,प्रविण दूबे, जय कुमार दूबे, बलिराम दूबे,तुला राम दूबे,तेजबहादुर दूबे,श्री कॉंत दूबे,अनित दूबे,राज मणि गुप्ता,बदई पाल,राजा यादव,अरबिंद दूबे,मनोज यादव उपाध्यक्ष व सीता राम यादव प्रधान मटियारी व कमला देवी, संतरा देवी व ग्राम सभा की कई महिलाऐं सामिल रही।