जलालपुर में मांझी के खिलाफ सुभाष ने भरी हुंकार, बोले, मेरे साथ हो रही नाइंसाफी
अनंत कुशवाहा
इस जनसभा में सुभाष राय के समर्थन में हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। जनसभा को संबोधित करते हुए सुभाष राय भावुक भी हो गये। उन्होने कहा कि मैने पार्टी के लिए तन-मन से काम किया। इसके बाद भी मेरे साथ नाइंसाफी की जा रही है। वर्ष 2012 में मुझे टिकट मिला लेकिन पार्टी नेतृत्व द्वारा मुझे सम्मान दिये जाने की बात कहकर मुझे शांत करा दिया गया और टिकट बसपा विधायक को दे दिया गया। पूरे कार्यकाल में मेरे साथ नाइंसाफी की गयी। इसके बावजूद भी मै चुप रहा। मौजूदा चुनाव मंे राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा मुझे टिकट मिलने का भरोसा दिया गया लेकिन फिर भी पार्टी ने मुझे दर किनार करते हुए शंखलाल मांझी को दे दिया। उन्होने स्पष्ट शब्दों में यह भी कहा कि तमाम लोग मेरा विरोध करते है जो झूठी बात नेतृत्व तक पहुंचाकर मुझे रोकना चाहते है लेकिन आज का जनसैलाब जो मेरे बारे में निर्णय करेगा, मै करने को तैयार हूं। जनसमूह को देखते हुए पार्टी को अपना फैसला बदलते हुए मुझे टिकट दिया जाना चाहिए। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता राधेश्याम मिश्रा, पृथ्वीपाल यादव, श्रीकांत राय, लालमुनि दूवे समेत तमाम समर्थक मौजूद रहे।