इलाहाबाद तथा पास के जिलों में बारिश से मौसम बदला
कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद । संगमनगरी इलाहाबाद के पास के जिलों में आज बारिश से लोगों को भीषण गरमी से थोड़ी राहत मिली। इलाहाबाद के साथ ही प्रतापगढ़ तथा कौशाम्बी में बारिश से मौसम सुहावना हो गया। कानपुर देहात में बारिश के कारण गेहूं क्रय केंद्र की लापरवाही ने बड़ी मात्रा में गेहूं भीग गया।
प्रतापगढ़ में आज अचानक मौसम बदलने से काफी देर बरसात हुई। गर्मी से परेशान लोगों पर यह बारिश राहत बनकर बरसी। कई इलाकों में पानी भर जाने से लोगों को परेशानी भी हुई। मामूली बरसात में ही प्रतापगढ़ शहर में मालगोदाम रोड पर जलभराव हो गया। उड़ैयाडीह में भी सड़क पर पानी भर जाने से आवागमन में परेशानी हुई। गरज के साथ वज्रपात होने से एक युवक झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कौशाम्बी जिले के सैनी क्षेत्र में तेज हवाओं के बाद झमाझम बारिश शुरू हुई। इस दौरान लोगों ने मौसम का आनंद लिया। किसान भी बाहर निकलकर खेतों में पहुंच गए।
इलाहाबाद में भी बारिश के बाद शहर में चारों तरफ खोदाई के कारण सड़कों पर फिलसन बढ़ गई। आंधी के साथ तेज बारिश के कारण शहर में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई।
कानपुर देहात में बारिश के कारण खरीद केंद्रों पर बड़ी मात्रा में रखा गया गेहूं भींग गया। खरीद केंद्रों पर गेहूं के बोरों को ढकने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।