जेल से आई एक कॉल और सपा विधायक के छूटने लगे पसीने
यशपाल सिंह/आजमगढ़
मऊ। तमाम सख्ती के बावजूद यूपी के जेलों से रंगदारी का खेल बदस्तूर जारी है। जेलों में बंद अपराधियों के निशाने पर ना सिर्फ आम आदमी हैं बल्कि अब तो सियासतदान भी आ गए हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है मऊ में। मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा के वर्तमान सपा विधायक बैजनाथ पासवान से 17 लाख रुपए रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। विधायक का आरोप है कि गोरखपुर जेल में बंद राजू कन्नौजिया नाम के एक अपराधी ने उनसे 17 लाख रुपए रंगदारी की मांग की है।
विधायक से क्यों मांगी जा रही है रंगदारी ?
विधायक बैजनाथ पासवान के मुताबिक पिछले दिनों उनके मोबाइल पर एक शख्स की कॉल आई। फोन करने वाले ने अपना नाम राजू कन्नौजिया बताया और विधायक से 17 लाख रुपए रंगदारी की मांग की। विधायक के मुताबिक राजू ने उनसे कहा की जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में उसकी मां चनरी देवी आपकी बहू रिंकू पासवान से हार गई थीं। चुनाव में 17 लाख रुपए खर्च हुए थे। इस खर्च को आप दे दिजिए वर्ना बुरा अंजाम भुगतना होगा। मामले की जांच में जुटी पुलिस रंगदारी की इस घटना के बाद पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष रामस्वरुप वर्मा ने राजीव कन्नौजिया के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।