ग्रामीण की लिए संजीवनी साबित हुआ स्टूडेंट हेल्प सोसायटी राजस्थान का शिविर
20 गाँवों के 218 से अधिक लोग हुए लाभान्वित
अब्दुल रज्जाक
जयपुर – 29 जनवरी सपोटरा तहसील (करौली) में स्टूडेंट्स हेल्प सोसायटी के द्वारा बिशाल निःशुल्क नाक,कान , गला,आदि की जाँच के लिए चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें जयपुर की टीम ज्योति नर्सिंग होम के सभी चिकित्सकगणो ने अपनी सेवाए प्रदान की। इस केम्प में निःशुल्क दवाई वितरण किया गया तथा भामाशाह वाले व्यक्तियो का निःशुल्क ऑपरेशन करने का जिम्मा जयपुर टीम द्वारा उठाया गया साथ ही डॉक्टर ने बताया की शिविर में रजिस्टर्ड कोई भी व्यक्ति यदि जयपुर ज्योति नर्सिंग होम आकर ऑपरेशन या जांच करवाता है। निःशुल्क किया जाएगा ।
कार्यक्रम संयोजक राकेश अग्रवाल ने बताया कि स्टूडेंट्स हेल्प सोसायटी की प्रदेशव्यापी समाज सेवी सोच को आगे बढ़ाने के लिए प्रति माह ऐसे आयोजन किये जा रहे है। कार्यक्रम में सपोटरा के स्थानीय लोगो लो विशेष सहयोग रहा साथ ही पदाधिकारियो में महासचिव राहुल गुप्ता ,संघटन मंत्री सी पी सिंघल, उपाध्यक्ष हरिकेश मीणा, ब्लाक संयोजक नरेंद्र सिंह जादोन , मनीष शर्मा , गोविन्द सराफ , हरिओम सराफ, एवं मुरारीलाल जी का सुबह से शाम तक पूरा सहयोग कार्यक्रम में रहा।
सुबह से शाम तक ग्रामीणों का जांच के लिए तांता लगा रहा और अनेक रोगी लाभान्वित हुए सभी ग्राम वासियो ने स्टूडेंट हेल्प सोसियटी की इस पहल को सराहां और आगे हर संभव मदद करने का आस्वाशन दिया।