सोशल मीडिया पर कायम है मुख़्तार और अब्बास का जलवा, रमजान के महीने में खूब किया अब्बास ने खिदमत-ए-खल्क

तारिक आज़मी.

मऊ. विरोधियो और आलोचकों के नज़र में भले कुछ भी हो मगर मऊ सदर विधायक मुख़्तार अंसारी और उनके पुत्र अब्बास अंसारी ने कही न कही अपनी छाप आम जनता के दिलो में छोड़ रखी है, तभी तो लहर किसी की हो, विरोधी कुछ भी कहे और करे मगर मुख़्तार का किला आज भी अपनी जगह कायम है और कोई उसको टस से मस नहीं कर पाया है.

खूब किया अब्बास अंसारी ने गरीबो की सेवा.

रमजान इबादत के साथ खिदमत ए खल्क का महिना है. इस महीने में लोग जी खोल कर समाज सेवा और गरीबो की सेवा करते है. वही मुख़्तार के पुत्र अब्बास अंसारी ने भी इस पाक मुक़द्दस महीने में लगभग रोज़ ही कही न कही इफ्तार की दावते आम जनता को दिया. दावतो में क्या अमीर क्या गरीब सबकी खिदमत एक बराबर किया गया. इफ्तार में जो बनता वह सबके लिये बनता किसी को अलग नहीं. उनके इस कार्य की प्रशसा क्षेत्र के आम जनों में चर्चा का विषय है.

सोशल मीडिया पर भी कायम है बाप बेटे का जलवा.

राजनीति की दुनियाँ में अपना लोहा मनवा चुके विधायक मुख्तार अंसारी का सोशल मीडिया में जलवा चल रहा है। पूर्वांचल के सभी नेताओं का अपना अपना फेसबुक अकाउंट है लेकिन मुख्तार अंसारी 4 लाख आठ हजार से अधिक फालोवर्स के साथ सबसे आगे दिखाई पड़ रहे है, वही यूथ आइकन बनकर उभरे उनके बेटे बसपा नेता अब्बास अंसारी इतनी छोटी उम्र में दो लाख ग्यारह हजार से अधिक फालोवर्स के साथ तहलका मचाये हुए है। बाप बेटे की लोकप्रियता सोशल मीडिया में चरम पर है। विपक्षी नेतागण उनकी लोकप्रियता का भी लोहा मान रहे है ! सोशल मीडिया की कमान अब्बास अंसारी और उनके प्रतिनिधि बृजेश जायसवाल की देखरेख में चलता है।

बृजेश जायसवाल कहते है कि विधायक मुख्तार अंसारी गरीबों के मसीहा है और जनता उनको हमेशा अपना प्यार देती रही है और अब सोशल मीडिया पर भी उनके किरदार को जनता पसंद कर रही है जिसका नतीजा सबके सामने है। रही बात अब्बास अंसारी की तो वो हमेशा जनता के हर सुख दुख में खड़े रहते है। रोज उनके काम करने के तरीके जैसे जनता दरबार, जनता की चौपाल, असहाय, गरीबो और बेसहारों की मदद करना उनके आदि कार्यों को जनता खूब पसंद करती है। अब्बास अंसारी का उद्देश्य सोशल मीडिया के माध्यम से भाईचारा एकता को बढ़ावा देना है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *