आजमगढ़ के प्रमुख समाचार यशपाल सिंह के साथ

ट्रक और बोलेरो की टक्कर में 9 लोग हुए बुरी तरह जख्मी

बरदह थाने के आजमगढ़-जौनपुर मार्ग पर ज्यूली बाजार में गुरुवार की रात लगभग दो बजे विध्याचंल धाम से दर्शन-पूजन कर लौट रहे दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो ट्रक से टकरा गई। बोलेरो सवार नौ दर्शनार्थी घायल हो गए। तीन की हालत गंभीर होने पर जौनपुर जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।

अंबेडकर नगर जिले के करउवा थाने के पश्चिमपुरा गांव निवासी घनश्याम पांडेय के नाती का मुंडन संस्कार के लिए पूरा परिवार बोलेरो से विध्यांचल धाम गया था। मंुडन करा कर दर्शन पूजन कर गुरुवार की रात में सभी वापस घर आ रहे थे। इस बीच रात लगभग दो बजे  बरदह थाने के ज्यूली बाजार में पहुंचते ही सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया। परिणाम स्वरूप 50 वर्षीय घनश्याम पांडेय पुत्र अज्ञात, घनश्याम की 70 वर्षीय मां मंशा देवी, 18 वर्षीया पुत्री महिमा पांडेय के अलावा 23 वर्षीया वंदना पत्नी पंकज, 20 वर्षीय नीरज पांडेय पुत्र घनश्याम, 30 वर्षीय पंकज पांडेय पुत्र घनश्याम, 45 वर्षीया ज्ञानमति पत्नी घनश्याम, 12 वर्षीय शिवा पांडेय,10 वर्षीय शिवम पुत्र पंकज पांडेय घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने एंबुलेंस से सभी घायलों को जौनपुर जिला अस्पताल भेजा। जहां पर घनश्याम पांडेय ,मंशा देवी, महिमा पांडेय की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जबकि अन्य घायलों का जौनपुर जिला अस्पताल में इलाज जारी है

ट्रक-बस भिड़ंत में छात्र,ट्रक चालक की मौत,14 घायल

बरदह थाने के आजमगढ़-जौनपुर मार्ग पर शुक्रवार की भोर में लगभग साढ़े चार बजे चालक को झपकी आ जाने से अनियत्रित ट्रक यात्रियों से भरी दोहरीघाट डिपो से भिड़ गया। बस पर सवार पालिटेक्नि छात्र और ट्रक चालक की मौत हो गई। जबकि बस चालक सहित दर्जन भर यात्री घायल हो गए। घायलों में मृत छात्र की बहन और दो भांजे भी शामिल है। हालत गंभीर होने पर सभी घायलों को ठेकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर कर दिया गया। बस चालक सहित दो घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं।

6 सफाई कर्मी निलंबित

आदेश की अवहेलना और कार्य के प्रति उदासीन छह सफाई कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया। निलंबित सफाई कर्मचारियों को ब्लाक मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया। साथ ही संबंधित सहायक विकास अधिकारी पंचायत को जांच अधिकारी नामित करते हुए प्रकरण के पूर्ण छानबीन कर विलंबतम तीन सप्ताह के अंदर आरोप पत्र गठित कर अनुमोदन के लिए प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। उसके बाद दोषी कर्मचारी द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण व बचाव पक्ष पर नियमानुसार जांच कार्रवाई संपन्न कराते हुए अपनी स्पष्ट जांच आख्या अंतिम निर्णय के लिए उपलब्ध कराएंगे

जिला पंचायत राज अधिकारी आनंद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि सहायक विकास अधिकारी पंचायत अहरौला ने बताया कि विकास खंड कोयलसा की ग्राम पंचायत मदियापार के सफाई कर्मचारी शिवाजी मौर्य का स्थानांतरण विकास खंड अहरौला के राजस्व गांव बहेरा में तैनात किया गया था। बावजूद इसके सफाई कर्मी ने नई तैनाती स्थल पर योगदान नहीं दिया। स्थानांतरण के उपरांत ग्राम पंचायत में योगदान न करने के प्रति दोषी पाए जाने, कार्य में लापरवाही और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना और कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन किए जाने के प्रति प्रथम ²ष्टया दोषी पाए जाने पर निलंबित किया गया। इसी प्रकार 14 जून को आयोजित चौपाल में ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि सफाई कर्मी प्राय: पलायित रहते हैं और साफ-सफाई में रुचि नहीं लेते हैं। इसलिए पांच अन्य सफाई कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करते हुए ब्लाक मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *