राज्य कर्मचारियों को 7वें वेतन की सुविधा में विसंगति में केंद्र व राज्य सरकारों की भूमिका की चर्चा
यशपाल सिंह
आजमगढ़। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला इकाई की बैठक शनिवार को रोडवेज स्थित प्रांगण में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष पी.एन.सिंह एवं सुबाष पांडेय मंत्री के संचालन में हुई। संगठन मंत्री सुबाष पांडेय ने बताया कि इंडियन पब्लिक सर्विस इम्पलाइज फडरेशन (इप्सेफ) के अध्यक्ष वीपी मिश्रा के नेतृत्व में संयुक्त कर्मचारी परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा एवं जनरल सेक्रेटरी प्रेमचंद्र के साथ इप्सेफ का प्रतिनिधिमंडल कैबिनेट सचिव भारत सरकार से मिलकर वार्ता किया। जिसमे सातवे वेतन आयोग की संस्तुतियों में सुधार, भत्तों में बढ़ोत्तरी एक माह में जारी कर दी जाये, वार्षिक वेतन वृद्धि एवं एसीपी में सुधार, वार्षिक प्रविष्ट में बहुत अच्छा का प्रतिबंध हटा दिया गया, पेंशन में सुधार किये जाने को लेकर सहमति बनी एवं उक्त बिन्दुओं पर एक माह के शासनादेश जारी करने का आश्वासन दिया गया है। बैठक में परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल शर्मा,सम्प्रेक्षक मातबर मौर्या, प्रांतीय पदाधिकारी, रामचंद्र यादव, सुरेश राम, संतोष मिश्रा, प्रेमचंद्र, आदि कई संगठनों के सदस्य शामिल रहे।