तिलहर,शाहजहाँपुर :- जनसेवा केंद्र या फर्जी कागज़ातो का कारखाना ?
इमरान सागर.तिलहर,शाहजहाँपुर :– नगर की बस्तियों में चल रहे जन सेवा केन्द्र स्वामी मोटी कमाई के लालच में विभिन्न फर्जी कार्य करने के साथ ही बन्द घरो के अन्दर धड़ल्ले से फर्जी आधार कार्ड भी जम कर बना रहे हैं!
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला चौहटिया,हिन्दुपट्टी,एंव उम्मरपुर की घनी गलियों में खुले जनसेवा केन्द्र प्रशासन की आँखो में धूल झोक कर बन्द घरो में फर्जी सर्टीफिकेट बनाने के साथ आधार कार्ड तक फर्जी बनाने में जुटे हैं! गौर तलब है कि सरकार द्वारा बैंको और गैस कनेक्शन में आधार लिंक कराने हेतु आधार कार्ड बनबाने की एव गल्ती से गलत बन गए आधार कार्ड संशोधन कराने की होढ़ सी लगी है ! नगर में तमाम खुले जनसेवा केन्द्रो पर विभिन्न प्रमाण पत्रो एंव योजनाओं का ऑनलाईन कार्य किया जा रहा है लेकिन वहीं नगर की बस्तियों में चल रहे जनसेवा केन्द्र जनमानस के साथ धोखा कर आधार संशोधन करने में कम्प्यूटर से स्केन कर मात्र धन बसूली करने में ही व्यस्त नही है बल्कि सरकारी योजनाओं को दिलवाने के नाम पर जनमानस की जेब काट कर प्रशासन की आँख में धूल झोक रहे हैं! बताया जाता है कि तथाकथित जनसेवा केन्द्र स्वामी नगर की बस्तियों केन्द्र खोलने के बाद भी बंद घरो में उक्त फर्जी कार्य कर मोटी कमाई करने में लगे हैं जबकि नगर की मुख्य बाजारो में खुले जनसेवा केन्द्रो पर पूरी तरह सन्नाटा नज़र आता है! प्रशासन की आँख में धूल झोक कर फर्जी करण करने वाले नगर की गलियों में स्थित तथाकथित जनसेवा केन्द्र स्वामियों को पूरी तरह तहसील प्रशासन का सरंक्षण प्राप्त नज़र आता है जिसके चलते वह पूरी तरह दबंगई करने पर आमादा हैं! वही दूसरी ओर शिकायत होने पर नगर की मुख्य बाजारो में चल रहे बेकुसूर जनसेवा केन्द्रो पर ही अक्सर गाज़ गिरती नज़र आती है!.