ज़हुराबाद में लगी जन चौपाल.

विकास राय

गाजीपुर जनपद के जहूराबाद बिधान सभा क्षेत्र के बाराचंवर विकास खण्ड के करकटपुर गांव के मठिया पर रविवार को दिन मे जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे के द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गयी। इस अवसर पर सांसद भरत सिह ने उपस्थित लोगों की समस्याएं सुनी और वहाँ उपस्थित जिले के अधिकारियों से वार्ता कर उनका निराकरण भी कराया और शेष कार्यो को पुरा कराने का आश्वासन दिया ।

इस दौरान सासंद भरत सिंह ने बताया कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाने के लिये यह कार्यक्रम चलाया जा रहा जिससे अधिकारी गांव गांव जाकर सरकारी योजनाओं के बारे मे लोगों को बताये जिससे पुरे जनपद मे विकास का कार्य गुणवत्तापूर्ण हो सके ।इस कार्यक्रम मे जनपद से आये हुये बिभिन्न विभाग के अधिकारियों जिसमे स्वास्थ्य,बिजली, कृषि ,राजस्व,लो.नि.वि,.बैक,सिचाई,शिक्षा, सहित अन्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जिले मे चल रही योजनाओं के बारे उनके द्वारा विस्तार पुर्वक बताया गया । जन चौपाल के कार्यक्रम के दौरान ही सासंद ने गांव के बनबासी बस्ती मे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनी हर सुबिधा से पूर्ण कालोनी का शिलापट्ट से पर्दा हटाकर लोकार्पण किया ।सांसद बलिया भरत सिंह ने ग्राम प्रधान हिमांशु राय की जमकर सराहना की और कहा की आज जो यह दिख रहा है वह हिमांशु राय की दृढ इच्छा शक्ति का जीवंत उदाहरण है।

यह वह बनवासी बस्ती थी जो आजादी के बाद से अब तक बजबजाती नाली एवं गंदगी का ढेर थी।इस बस्ती में लगभग पन्द्रह बनवासी मुसहर जाती के लोग रहते थे।यह करकट पुर ग्राम सभा के मतदाता तो थे लेकिन बिकास की कडी में अब तक बिल्कुल उपेक्षित थे।इसका सबसे प्रमुख कारण था इनकी अशिक्षा।सभी ने केवल समय समय पर बस इनके मत का लाभ लिया।वर्तमान ग्राम प्रधान हिमांशु राय के द्वारा बनवासी परिवार के लिए सब सुबिधा युक्त आवास,बिजली,सौर उर्जा, पेयजल, के साथ इनके बच्चों को शिक्षा देनें के लिए स्कूल में दाखिला तक की ब्यवस्था की है।पहले इस स्थान से गुजरते समय लोग नाक बंद कर के गुजरते थे।हर तरफ गंदी बजबजाती नालियां, इधर उधर घुमते सूवर नजर आते थे।अब उस स्थान पर नयी कालोनी नजर आ रही है।

इस दौरान उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को गैस व चुल्हे का बितरण भी किया गया ।साथ ही किसानों को मिट्टी जाँच हेतु स्वायल हेल्थ कार्ड दिया गया ।उपस्थित लोगो मे जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे खंड विकास अधिकारी शिवमूर्ति रावत धनंजय सिंह ,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नवीन कुमार सिंह सिंह जे.ई.पी डब्ल्यू डी विनोद राणा तहसीलदार रामाश्रय राम राम ,खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश झा ग्राम विकास अधिकारी नवीन सिह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे ॥इस दौरान ग्राम प्रधान हिमाशु राय ने सभी आये हुये आगन्तुको के प्रति आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम मे राजेश राय प्रधान प्रतिनिधि करीमुद्दीन पुर एवं जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय पंचायत परिषद, विपिन विहारी हिंह टुनटुन ,अभिषेक राय,देवेन्द्र सिह देवा नथुनी सिह,सम्पूर्णान्द उपाध्याय, दीपक सिह,विजेन्द्र सिह,वेदप्रकाश यादव,ओमप्रकाश कुशवाहा, अमित कुमार पाण्डेय, मनमोहन राय, अभय सिंह, अरूण सिह,राजेश राय,पप्पू महंथ,मनोज कुशवाहा,बिपुल राय भाजयूमो जिला मंत्री बक्सर समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री श्यामराज तिवारी ने किया।@विकास राय

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *