मोनी अमावस्या के दिन बिरहर घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया
दीपक कुमार
धनघटा/ धनघटा तहसील क्षेत्र के एवं धनघटा मुख्यालय से 10 किलोमीटर दक्षिण घाघरा नदी बहती है घाघरा नदी के किनारे स्थित बिडहर घाट पर मौनी अमावस्या के दिन हजारों श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को गंगा स्नान कर गोदान, सूर्य, अर्घ, कथा – व्रत एवं पूजा – आराधना किया
बिरहर घाट पर हजारों की संख्या में मोनी अमावस्या के पावन पर्व पर लोगों ने स्नान किया गोदान सूर्य अर्घ कथा व्रत एवं पूजा आराधना किए मेले में काफी भीड़ देखने को मिली जगह-जगह दुकानें सजी हुई थी लोगों ने धूमधाम से मेला किया पुलिस प्रशासन की व्यवस्था रहने के बावजूद भी छुटपुट चोरी पाकेटमारी की घटनाएं सुनने को मिली दोपहर लगभग 10:00 बजे से 12:00 बजे तक रोड पर जाम लगा रहा पुलिस प्रशासन के बड़ी मशक्कत के बाद जाम खुला गंगा स्नानार्थियों का शिलशिला लगभग शाम 5:00 बजे तक देखने को मिला. मेले में पुलिस विभाग के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग भी अपना अड्डा जमाए हुए था परंतु कहीं कोई बीमारी की घटना सामने नहीं आई