बनारसी कार्यकर्ताओं ने केशव मौर्य का किया जबर्दस्त विरोध
जावेद अंसारी
वाराणसी : टिकट वितरण से नाराज बनारस के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक करने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य एवं प्रभारी ओम माथुर को मोदी के संसदीय क्षेत्र में अपने कार्यकर्ताओ का ज़बरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। केशव प्रसाद मौर्य के समझने के बावजूद भी वे मानने को तैयार नहीं हो रहे थे। दूसरी ओर तमाम कार्यकर्ता मोदी के बनारस आफिस के सामने भी जबर्दस्त विरोध कर रहे थे। इससे एक बार फिर बनारस भाजपा को बड़ा झटका लगने की उम्मीद जताई जा रही है।
हुआ वाराणसी (दक्षिणी) प्रत्याशी का विरोध :-
इन्ही सब घटनाक्रम के बाच भाजपा कार्यकर्ताओ ने शहर की दक्षिणी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी नीलकंठ तिवारी का विरोध किया. इस विरोध के क्रम में आज सुबह शहर के मैदागिन इलाके में एक विरोध जुलूस भी निकला. जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओ ने मांग की कि प्रत्याही बदला जाय.
तो क्या बागी प्रत्याशी भी आयेगे शहर दखिनी के सीट पर-
इस बीच सूत्रों से प्राप्त समाचार के अनुसार और दुसरे दल से पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले एक आवेदित प्रत्याशी द्वारा सीट पर दावा करने एक नेता को टिकट न मिलने से वह नाराज़ है और बतौर निर्दल प्रत्याशी के चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है.