68 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर पत्रकार ने दिया प्रतिक
अजय गुप्ता
मऊ : मधुबन तहसील के अन्तर्गत रामपुर बेलौली चौकी इंचार्ज संतोष यादव को पत्रकार अजय गुप्ता ने दिया तिरंगे का प्रतिक साथ में उपस्थित पुलिस चौकी के सारे कांस्टेबल को बड़े सम्मान के साथ हाथ मिलाकर सम्मान किया
गणतन्त्र दिवस 68 वे वर्षगाठ के शुभ अवसर पर उन्होंने यह कहा कि हमारा देश गुलाम था करीबन 150 – 200 वर्ष तक हमारे देश को बहुत लम्बी लड़ाई लड़ने के बाद आजादी मिली है 15 अगस्त सन1947 को ही हमारा देश आजाद हुआ मगर संविधान पारित नहीं था सन 1950 को डा. भीम रॉव अम्बेडकर जी के हाथों द्वारा संबिधान पारित किया गया तब जाकर हमे सही से आजादी मिली ।मै उन शहीदों को आज भी नमन करते है जिन्होने देश के प्रति कुर्बान हुये । सरदार विसमिल,भगत सिंह,चन्द्र शेखर, सुबास चन्द बोस,आदि शहीदों को भी हम सलामी देते है उस निर्मित संविधान के द्वारा आज हम सब 26 जनवरी का दिन बहुत धूमधाम से मनाते है हमारा आज का दिन संकल्प लेने व् प्रतिज्ञा लेने का दिन है। हम जब तक रहेंगे अपने देश की रक्षा करते रहेंगे जय हिन्द – जय भारत ??????