लोकसभा व विधान सभा में ओबीसी को भी दिया जाय आरक्षण: संजय गोस्वामी
आफ़ताब फ़ारूकी
इलाहाबाद। एस.सी.एस.टी. और ओबीसी मिलकर अपनी हक व हुकूक की लड़ाई के लिए पूर्व प्रधान मंत्री बी.पी. सिंह की जयन्ती की पूर्व संध्या पर एक गोष्ठी 24 जून को के.पी. कम्युनिटी सेन्टर हाल में आयोजित की जायेगी। उक्त जानकारी बुधवार को पिछड़ा वर्ग विकास समिति के राष्ट्रीय संयोजक संजय गोस्वामी ने दी।
उन्होंने बताया कि देश व प्रदेश के विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े समाजसेवी जुटेंगे। जिसमें दबे कुचले, पिछड़े व पिछाड़े गये सभी हिन्दू, मुश्लिम लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने वाले मण्डल कमीशन के जनक राजा विश्व प्रताप सिंह की जन्यती मनायेगे। इसके साथ ही वर्तमान हालातों पर सामाजिक, चिन्तक व ओ.बी.सी,एस.सी और एस.टी. पर अपना-अपना विचार रखेंगे। उन्होंने बताया कि एक सर्वे में प्राप्त आकड़ों के आधार पर जिस तरह से नौकरियों में सभी वर्ग के लोगों का विकास हुआ है। उसी तरह सत्ता में भी एस.सी व एस.टी. की तरह लोकसभा एवं विधान सभा में अन्य पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण का प्रावधान तत्काल किया जाये, जिस तरह से चक्रानुसार जिला पंचायत व ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है। इस अवसर पर दिलीप कुशवाहा, शिवशंकर वर्मा, डा. नूर आलम, वी.के. वर्मा, श्याम सुन्दर पटेल, मो. कादिर, राजेश कुशवाहा, ननकऊ यादव, पप्पू लाल निषाद, रतन चैरसिया सहित कई ओबीसी के समाज सेवी शामिल होंगे।