बुनकर जिलाधिकारी के माध्यम से 25 जून को मुख्यमंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन

आसिफ रिज़वी

मऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जून 2006 के बुनकरों के फ्लैट रेट के पासबुक में संशोधन का विचार चल रहा है। सरकार डी0बी0टी के माध्यम से सब्सिडी की धनराशि बुनकरों के खाते में भेजने की योजना बना रही है। इस सम्बन्ध में पिछले महीने कई बुनकर संगठनों के नुमाईन्दे प्रमुख सचिव हथकरघा और उर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश से मुलाकात कर के ज्ञापन भी दे चुके हैं। ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना के तहत मऊ जनपद का चयन बुनकर उत्पाद को लेकर ही किया गया है। बुनकरों को दी जाने वाली सब्सिडी और ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना का कार्य भी हथकरघा विभाग को सौंपा गया है।

 इन योजनाओं के कारण बुनकरों में भ्रम की स्थिति बनी हुयी है। इसलिये आज बुनकर प्रतिनिधि पूर्व चेयरमैन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अरशद जमाल के आवास पर बुनकर प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये पूर्व चेयरमैन अरशद जमाल ने कहा कि हथकरघा विभाग द्वारा पावरलूम बुनकरों का सर्वे ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना के तहत किया जा रहा है। यह सर्वे कराने में बुनकरों को हथकरघा विभाग का सहयोग करना चाहिये। इस योजना में पावरलूम बुनकर को फार्म के साथ मात्र अपने पावरलूम के पासबुक की फोटोकापी उपलब्ध करानी है। जिन लोगों के पास पावरलूम नहीं है और वह फ्लैट रेट के पासबुक धारक भी नहीं हैं मगर वह कपड़ा बनाने के पेशे से जुड़े हुये हैं जैसे किसी दूसरे के लूम पर बानी चलाते हों, तानी तनते हों, तानी रंगते हों, साड़ी कटिंग करते हों, इम्ब्रायडरी मशीन चलाते हों, धागा मशीन में काम करने वाले, धागे की दुकान पर काम करने वाले, ज़री बनाने वाले अर्थात जो लोग भी मऊ जनपद के कपड़ा उद्योग से जुड़े हों सभी लोग फार्म भरकर हथकरघा विभाग में अपना पंजीकरण करा लें।

    पूर्व चैयरमेन जमाल ने बताया कि बुनकरों के नाम पर विद्युत विभाग ने फर्जी बिल बनाकर सब्सिडी की धनराशि को अत्यधिक बढ़ा दिया है। जिसके कारण सरकार पर बोझ बढ़ गया है। अगर सरकार डी0बी0टी0 के माध्यम से सब्सिडी खातों में वापस देगी तो बुनकर बिल जमा करने में असमर्थ हो जायेगा और यह लघु उद्योग तबाही के कगार पर पहुंच जायेगा। नगर पालिका के सभासद मास्टर शमीम, मुख्तार हुसैन और कारी जमील ने सुझाव दिया कि 24 जून को सदर चैक पर एक जनसभा का आयोजन कर के बुनकरों को दोनों परिस्थितियों से अवगत करा दिया जाये। पूर्व सभासद अताउल्लाह, ऐमन, लेयाकत, एखलाक अहमद, मास्टर इज़हार ने अपने सम्बोधन में कहा कि बुनकरों में भ्रम और डरका वातावरण बना हुआ है इसलिये जनसभा कर के परिस्थितियों से अवगत कराया जाना आवश्यक है।

बैठक में यह भी तय किया गया कि आगामी 25 जून को जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से पत्रक भेजकर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया जाये कि बुनकरों के फ्लैट रेट के पासबुक में किसी प्रकार का कोई संशोधन न करके पूर्व की व्यवस्था को यथास्थिति कायम रखा जाये। बैठक में मो0 अरशद, शब्बीर अहमद, इश्तेयाक फाखरी, अमजद, इकबाल अहमद, मोईन अख्तर, अबरार अहमद, नेयाज़ अहमद, ज़की अनवर इत्यादि बुनकर प्रतिनिधि मौजूद रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *