लखनऊ से चलकर हापुड़ पहुंची शिक्षा मित्रो की पदयात्रा का हुआ जोरदार स्वागत
रिजवान अंसारी
हापुड़, लखनऊ से चलकर हापुड़ पहुंची शिक्षा मित्र यात्रा का भव्य स्वागत, नगर पालिका हापुड़ मे स्वागत किया गया, पदयात्रा लेकर चल रहे धर्मेंद्र कुमार पांडे, सचिन कुमार शर्मा, राकेश वर्मा, दीपक नारायण, शिवदान सिंह, को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया । इस अवसर पर धर्मेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि शिक्षामित्र अपना सम्मान लेने के लिए रात दिन तड़प रहे हैं उन्होंने 17 साल मेहनत की और बच्चों को पढ़ा लिखा कर इस काबिल बनाया कि आज वह उच्च पदों तक पहुंच रहे हैं। ऐसे में उनको पूर्व सरकार ने जो सम्मान दिया था सुप्रीम कोर्ट ने व सम्मान छीन कर हम लोगों को भुखमरी के कगार पर व सम्मान से जीने का अधिकार छीन लिया है। उन्होंने कहा कि यह दिल्ली राष्ट्रपति भवन पर जाकर समाप्त होगा।
धर्मेंद्र पांडे ने बताया कि उनकी पदयात्रा राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली पहुंचेगी अगर शिक्षा मित्रों की मांगों का निस्तारण शीध्र नहीं किया गया तो आगे 900 किलोमीटर की मशाल यात्रा प्रारंभ की जाएगी। क्रांतिकारी साथी सचिन कुमार ने कहा कि हम अपने लक्ष्य के करीब हैं और जल्द ही कोई शुभ समाचार मिल सकता है और कहा कि यदि हमें हमारा सम्मान नहीं मिलता है तो सभी शिक्षामित्र अपने मताधिकार से वंचित किए जाने का निवेदन सरकार से करेंगे । ततारपुर गेट पर श्रीमती नीलम चौधरी ,कविता देवी ,महेंद्र सिंह, संजय चौधरी , वीरेंद्र कुमार आदि ने स्वागत किया पदयात्रा करते हुए यह लोग नगर पालिका परिषद धरना स्थल जनपद के सैकड़ों शिक्षामित्रों ने इन का माला पहनाकर स्वागत किया।
जनपद हापुड़ के सभी शिक्षामित्रों ने प्रदेश में लगभग 650 मृतक शिक्षामित्रों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए प्रण लिया कि जब तक शिक्षामित्रों की मांग पूरी नहीं होती तब तक सभी शिक्षामित्र अपने क्रांतिकारी साथियों का यूं ही हौसला अफजाई करते रहेंगे। लखनऊ से चलकर पैदल यात्रीयो का इस अवसर पर अंजू त्यागी, कविता देवी,नीलम चौधरी, संगीत,शिजा जरीन, कविता रानी,प्रभादेवी, हैप्पी त्यागी,महेंद्र सिंह, मुकेश सैनी,टीकम सिंह, राजकुमार,इंद्रभूषण, संजय शर्मा,तनवीर अहमद, विनय कुमार,नीरज कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे