बहुचर्चित लक्सा में चेन स्नेचिंग के प्रयास का किया क्राइम ब्रांच और लक्सा पुलिस ने खुलासा

मोहम्मद कैफ 

वाराणसी लक्सा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिनांक 12/06/18 को शाम 5:00 बजे किडसकैप दुकान के पास कोन, सोनभद्र निवासी अशोक जायसवाल की पत्नी कंचन जायसवाल से दो अज्ञात बदमाशों ने असलाह दिखा कर उनके गले का चैन छीन लिया था। छीना-झपटी के दौरान आधी चैन मौके पर जमीन पर गिर गई थी। और आधी चैन बदमाश लेकर भाग गए थे। चैन का शेष बचा हुआ भाग कंचन जैसवाल के पास है। दिनदहाड़े हुई घटना पास के ही दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से आम जनमानस में काफी आक्रोश था।

लुट छिनैती जैसी घटना को देने जा रहे थे,”अंजाम” एक पकड़ा गया, तो दुसरा मौके से हुआ फरार

इस घटना को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच व थाना लक्सा की पुलिस बल पुरस्कार घोषित अपराधियों की तलाश में गिरजाघर चौराहे पर आपस में चर्चा कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई,कि लक्सा में महिला से चेन स्नेचिंग करने वाले दो व्यक्ति औरंगाबाद से रामकुंड की ओर किसी घटना को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं। सूचना पर विश्वास करते हुए प्रभारी क्राइम ब्रांच साथ ही प्रभारी थाना लक्सा की टीम ने बदमाशों की घेराबंदी कर रामकुंड अखाड़े के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसमें एक अन्य बदमाश मौके से भागने में सफल रहा।

घटना को अंजाम देने के बाद गलियों से होते थे फरार

एसएसपी आर. के. भारद्वाज ने बताया कि दोनों बदमाश वाराणसी व वाराणसी के आसपास जिलों में तमंचे के बल पर लूट और छिनैती करते थे। अगर किसी ने उनका विरोध किया तो पहले तमंचे की बट से मारकर डराते थे। फिर हवा में फायरिंग कर दहशत फैला देते थे। ताकि भीड़ इकट्ठा ना हो ,और फिर वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर गलियों से होते हुए भाग जाते थे। अभियुक्त सभी गलियों से वाकिफ है।  इसलिए यह घटना को अंजाम देने के बाद गलियों से भाग जाते थे। ताकि कोई उन पर शक ना करें। इसका एक साथी शेरू खान है, जिसके साथ मिलकर यह लंका, लक्सा व मंडुवाडीह, भेलूपुर आदि क्षेत्र में लूट छिनैती व चोरी करते थे। यह लोग लूट छिनैती व चोरी कर सामान को सस्ते दामों में बेच कर अपना शौक पूरा करते थे। दिनांक 12/06/18 को अपने साथी शेरू खान के साथ मिलकर अंग्रेजी शराब पिया और लक्सा किडसकैप दुकान के पास तमंचा के बल पर एक महिला से चेन छीन कर मौके से फरार हो गए। जब दुसरे दिन इन लोंगों ने एक पत्रिका में अपनी फोटो देखी तभी से यह लोग मिर्जापुर में छिपकर रह रहे थे। इन्हें कोई पहचान ना सके इसलिए यह लोग बाल और दाढ़ी बनवा कर घूमते थे।

आज जब औरंगाबाद से राम कुंडा अखाड़े की ओर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में आ रहे थे।कि तभी इन्हें क्राइम ब्रांच व लक्सा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मौके से फरार दुसरा अभियुक्त शेरु खान जो दालमंडी चौक वाराणसी का निवासी है। जिसकी तलाश जारी है।

18 मुकदमें है दर्ज

पकड़ा गया अभियुक्त विनोद कुमार है।जो आदर्श नगर कॉलोनी,मंडुवाडीह वाराणसी का निवासी है।जिसके उपर अलग-अलग थानो मे कुल 18 मुकदमें दर्ज है।इसके पास 1अदद तमंचा 315 बोर 2 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर छीने गए चैन का टुकड़ा और बिना नंबर की 1 अदद मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *