दुनिया ने किया आलोचना जब सऊदी अरब ने सीरिया और क़तर के नागरिकों को हज से रोका
आफ़ताब फारुकी
सऊदी अरब में इस्लामी पवित्र स्थलों की निरीक्षक अंतरराष्ट्रीय समिति ने, सऊदी अरब की इस बात पर कड़ी आलोचना की है कि वह हज जैसे पवित्र संस्कार का राजनीतिकरण कर रहा है।
इस समिति ने एक बयान जारी करके एक बार फिर अपनी यह मांग दोहरायी है कि सऊदी अरब में मौजूद पवित्र स्थलों की व्यवस्था, इस्लामी देशों की संयुक्त समिति के हवाले की जाए। बयान में कहा गया है कि हज के सफल आयोजन में सऊदी अरब की विफलता और दसियों हज़ार मुसलमानों को हज से रोकना, सऊदी अरब की ओर से हज के राजनीतिकरण के स्पष्ट प्रमाण हैं।
याद रहे सऊदी अरब ने अपनी नीतियों का विरोध करने वाले देशों पर दबाव डालने के लिए, सीरिया, क़तर और यमन जैसे देशों के नागरिकों को हज का वीज़ा देने से इन्कार कर दिया है। सऊदी अरब, हज जैसे पवित्र इस्लामी संस्कार को अपने राजनीतिक व आर्थिक हितों की पूर्ति के लिए इस्तेमाल कर रहा है जिसकी कई बार इस्लामी जगत में आलोचना की जा चुकी है।