आम आदमी पार्टी द्वारा ऐतिहासिक जन अधिकार पद यात्रा की रूपरेखा को लेकर आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने की एक महत्वपूर्ण बैठक
रूपेंद्र भारती
घोसी /मऊ :आम आदमी पार्टी द्वारा ऐतिहासिक जन अधिकार पद यात्रा की रूपरेखा को लेकर आप पार्टी कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक नरोखर पोखरा स्थित गायत्री मंदिर पर हुई जिसमें पार्टी के सभी पदाधिकारी शामिल हुए,राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में हज़ारों कर्मठ कार्यकर्ताओं के साथ 25 जून को बेनियाबाग वाराणसी से शुरू होकर जनाधिकार पदयात्रा मऊ जनपद की सीमा में 01 जुलाई को प्रवेश करेगी , हरैया मोड़ पर आम आदमी पार्टी के जनपद मऊ के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे,मोहम्मदाबाद गोहना में सायं जनसभा होगी,और रात्रि विश्राम होगा। 02 जुलाई को पहली जनसभा नदवासराय में सुबह 09 बजे और दूसरी जनसभा घोसी शम्सुल ओलूम पर शाम 07 बजे होगी।03 जुलाई को सुबह पद यात्रा मझवारा मोड़ गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद नकटा मोड़ होते हुए सायं मझवारा बाजार में जनसभा होगी।तत्पश्चात पदयात्रा बलिया के लिए प्रस्थान करेगी।उक्त जनाधिकार पदयात्रा को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया, इस अवसर पर जिलाअध्यक्ष धर्मेद्र सिंह ,जिला मीडिया प्रभारी शाह आलम, जिला सचिव अविनाश सिंह,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मऊ मुर्तज़ा नदीम,संघटन संयोजक ए, के,सहाय,महफूज़ अहमद सी वाई एस एस अध्यक्ष हरिओम चौबे, सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।