सीबीएसई परीक्षाओ के बाद होंगी जेईई परीक्षा
दिग्विजय सिंह
कानपुर नगर, सीबीएसई द्वारा हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षा की तिथी घोषि हो चुकी है और इसको देाते हुए दो, आठ और नौ अप्रैल को होने वाले जेर्ठई मेन की तिथि को या तो स्थिगित किया जा सकता है या बीच परीक्षा परीक्षा छात्रों को जेईई मेन देना होगा। सीबीएसई की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा 10 अप्रैल को खत्म हो जायेगी। सूत्रों की माने तो अब जेईई मेन की तिथियांे में बदलाव किया जा सकता है और यह परीक्षा 10 अर्पल के बाद भी कराई जा सकती है। बताते चले कि यह परीक्षा पहली मार्च से शुरू होनी थी जो पांच राज्यों में चल रहे चुनाव के कारण निर्धारित तिथि पर नही शुरू हो पायेंगी।