मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 01 सितम्बर से,जनपद के कुल मतदाताओं की संख्या 24 लाख 42 हज़ार 912 

सुदेश कुमार

बहराइच 25 जून। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2019 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 01 सितम्बर 2018 को कर दिया जायेगा तथा 01 सितम्बर से 31 अक्टूबर 2018 तक दावे और आपत्तियाॅ प्राप्त की जायेगी। आयोग द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार ग्राम सभा/स्थानीय निकायों और रेज़ीडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन आदि की बैठकों में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों को पढ़े जाने और नामों के सत्यापन का कार्य 13 सितम्बर तथा 10 व 14  अक्टूबर 2018 को किया जायेगा।

यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी माला श्रीवास्तव ने बताया कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के बूथ लेबिल एजेन्टों के साथ समस्त पदाभिहित स्थानों पर दावे और आपत्तियाॅ प्राप्त करने के लिए 09 व 23 सितम्बर तथा 07, 14 व 28 अक्टूबर 2018 विशेष अभियान तिथियाॅ होंगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान ही 01 सितम्बर से 31 अक्टूबर 2018 के मध्य डुप्लीकेट मतदाताओं के नामों को सूची से हटाये जाने की कार्यवाही भी की जायेगी। आयोग द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार आपत्ति एवं दावों के निस्तारण की कार्यवाही 10 नवम्बर 2018 तक पूर्ण कर ली जायेगी। जबकि पाण्डुलिपि के प्रकाशन का कार्य 31 दिसम्बर 2018 तक सम्पन्न कर 04 जनवरी 2019 को फोटोयुक्त मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन कर दिया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि एम.आई.एस. 05 मार्च 2018 के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों में पुरूष 1303399, महिला 1139369, अन्य 144 तथा सेवा योजित मतदाता 617 हैं। जनपद की कुल जनसंख्या (प्रोजेक्टेड 2018) के अनुसार 4159024 है जिसमें 2199377 पुरूष तथा 1959647 महिलाएं है। जिले की कुल प्रोजेक्टेड जनसंख्या के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची में ई.पी. रेशियों 58.74, जेण्डर रेशियों 874 तथा नामावली में फोटो का प्रतिशत 100 है।

लोकसभा/विधानसभा क्षेत्रवार यदि मतदाताओं की संख्या को देखा जाय तो लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 56-बहराइच (अ.जा.) अन्तर्गत विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 281-बलहा (अ.जा.) में 189721 पुरूष, 165176 महिला व 08 अन्य कुल 354905 मतदाता तथा ई.पी. रेशियों 60.33 व जेण्डर रेशियो 871 है। वि.नि. क्षेत्र 283-नानपारा में 178890 पुरूष, 157003 महिला व 17 अन्य कुल 335910 मतदाता तथा ई.पी. रेशियों 60.09 व जेण्डर रेशियो 878 है। वि.नि. क्षेत्र 284-मटेरा में 174173 पुरूष, 151793 महिला व 29 अन्य कुल 325995 मतदाता तथा ई.पी. रेशियों 58.41 व जेण्डर रेशियो 872 है। वि.नि. क्षेत्र 285-महसी में 173537 पुरूष, 151337 महिला व 26 अन्य कुल 324900 मतदाता तथा ई.पी. रेशियों 57.92 व जेण्डर रेशियो 872 है। वि.नि. क्षेत्र 286-बहराइच में 191984 पुरूष, 168290 महिला व 27 अन्य कुल 336301 मतदाता तथा ई.पी. रेशियों 58.03 व जेण्डर रेशियो 877 है। इस प्रकार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 56-बहराइच (अ.जा.) में 908305 पुरूष, 793599 महिला व 107 अन्य कुल 1702011 मतदाता तथा ई.पी. रेशियों 58.95 व जेण्डर रेशियो 874 है।

इसी प्रकार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 57-कैसरगंज अन्तर्गत विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 287-पयागपुर में 195220 पुरूष, 170733 महिला व 24 अन्य कुल 365977 मतदाता तथा ई.पी. रेशियों 57.28 व जेण्डर रेशियो 875 तथा वि.नि. क्षेत्र 288-कैसरगंज में 199874 पुरूष, 175037 महिला व 13 अन्य कुल 374924 मतदाता तथा ई.पी. रेशियों 59.24 व जेण्डर रेशियो 876 है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *