बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता – 52 लाख की शराब के साथ दो गिरफ्तार

जमाल अहमद 

बलिया. दिनांक 24/06/2018 प्रभारी स्वाट टीम व थानाध्यक्ष फेफना को जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि रसड़ा की तरफ से डीसीएम में अवैध शराब लेकर जा रहे हैं, इस सूचना पर फेफना पुलिस व स्वाट मय टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये बलेजी चट्टी से फेफना रोड़ के पास वाहन संख्या PB 11 BK 3095 को रोक कर चेक किया गया तो 790 पेटी प्रत्येक पेटी में 48 शीशी प्रत्येक शीशी 180 ML अवैध अंग्रजी शराब जिस पर BURST CURRENT का रैपर तथा ढक्कन पर BLUE SKY SPRITS PVT LTD. PANJAB EXCISE लिखा है इस प्रकार कुल 6225 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई । मौके से 02 अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना फेफना पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1.रणजीत सिंह पुत्र बलवन्त सिंह निवासी ग्राम जलबेड़ी (गहला) थाना सिर हिन्द जिला फतेहगढ़ साहब पंजाब।
2.अमरीक सिंह पुत्र जगजीत सिंह निवासी ग्राम मुन्डी खरड़ थाना खरड़ जिला मोहाली पंजाब।

बरामदगी-

1- 790 पेटी अवैध अंग्रजी शराब कुल 6225 लीटर
2- डीसीएम वाहन संख्या PB 11 BK 3095
(कीमती करीब 52,00,000/- रूपये)

बरामदगी करने वाली टीम-

1- विनीत मोहन पाठक थानाध्क्ष फेफना मय हमराही
2- विनीत राय प्रभारी स्वाट टीम मय टीम

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *