एस एस बी ने मनाया अंर्तराष्ट्रीय ड्रग विरोधी दिवस
फारूख हुसैन /शिशिर शुक्ला
लखीमपुर खीरी-भारत नेपाल सीमा के सूंडा व कीरतपुर बीओपी में आज विश्व नशा उन्मूलन दिवस मनाया गया इस मौके पर आस पास के ग्राम प्रधान व्यापारी , ग्राम वासी एकत्र हुए जहां पर एस एस बी के कमांडेंट राजीव अहलूवालिया ने नशा उन्मूलन पर अपना वक्तव्य दिया। उन्होंने सभी को बताया कि कैसे आज कल छोटे छोटे बच्चे नशे की चपेट में आ कर अपने साथ साथ परिवार को भी मुश्किल में डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के परिवरीश की जिम्मेदारी स्कूल कालेज के साथ माता पिता की भी है वो अपने बच्चों को समय दे। उनकी जरूरतों को पूरा करें। साथ ही कमांडेंट ने व्यापारीयों को भी आगाह किया किया वह जल्द पैसा कमाने के चक्कर में नशे के कारोबार में न प्रवेश करें।
चूंकि बार्डर नेपाल से जुड़ा है और वहां काफी मात्रा में नशे की गिरफ्त में युवा हैं ऐसे में यदी कहीं कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरन्त एस एस बी को सूचना दें। एस एस बी उस पर काम करेंगी।
इस मौके पर डिप्टी कमांडेंट संजीव कुमार विश्वास अन्य एस एस बी के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे साथ ही ग्राम प्रधान राम नरेश , छैल बिहारी राना , घुम्मन राना , घनश्याम राठौर , शिशिर शुक्ला, ज्वाला गुप्ता ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।