लखनऊ में हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में लोनी तहसील का किया घेराव

सरताज खान

गाजियाबाद / लोनी बुधवार को जिला काग्रेस कमेटी गाजियाबाद एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर लोनी में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन गर्ग फार्म हाउस मेन दिल्ली सहारनपुर रोड में आयोजित किया गया।उसके बाद लोनी तहसील पर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए लखनऊ में हुए लाठीचार्ज के विरोध में एसडीएम लोनी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया।

सम्मेलन में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव नसीब सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चार साल से आम जनता बेरोजगारी से जूझ रही है तथा 2014 में किया गया मोदी सरकार का हर वायदा जुमला साबित हुआ है।महगाई लगातार बढ़ रही है युवा वर्ग रोजगार के लिए परेशान हैं।नसीब पठान ने कहा कि गंगा मैया की सफाई नहीं हुई। स्मार्ट सिटी व सांसद आदर्श ग्राम योजना भी विफल रही है। जिला अध्यक्ष हरेंद्र कसाना ने कहा कि बीजेपी देश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही हैं। जिन्हें शांति से हो रहे प्रदर्शन भी बर्दाश्त नही हो रहे है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी शासन में लोकतन्त्र खतरे में है। लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा का माहौल डगमगाता देख बौखला कर पुलिस को आगे करके योगी सरकार लाठीचार्ज जैसे कारनामो को अंजाम दे रही हैं।वही कांग्रेस नेता हाजी शाहिद ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार अपराध पर नियंत्रण पाने में असफल रही है।गुंडाराज चरम पर है और बीजेपी सरकार में बहन बेटियां भी सुरक्षित नही है।जहां देखो वही अपराध व भ्र्ष्टाचार का अम्बार लगा है।उन्होंने लखनऊ में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओ व कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की घोर निंदा करते हुए प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग की है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सतीश त्यागी ओम प्रकाश शर्मा कुंवर आस मोहम्मद मलिक लालमन सिंह इसरार चौहान अजय शर्मा प्रेम प्रकाश चीनी शाहिद अख्तर इकराम राना उमेश त्यागी आसमीन अली जुल्फिकार त्यागी फजलू राना इलियास ठेकेदार असलम अंसारी जावेद अली माया देवी कमलेश कुमारी नरेन्द्र राठी लोकेश चो सतीश शर्मा जगमोहन शर्मा रहीस सैफी जयपाल आदि उपस्थित थे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *