09 अगस्त को होगा “युक्रांत हुंकार” कार्यक्रम

बरगढ़ में बने डिफेंस कारीडोर - पंकज मिश्र

जितेद दिवेदी

चित्रकूट-कांग्रेस के ब्लाक स्तरीय सम्मेलनों के आखिरी दिन चित्रकूट तथा पहाड़ी ब्लाक में कार्यक्रम आयोजित हुए।कांग्रेस नेताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर भड़ास निकाली।चित्रकूट ब्लाक का कार्यक्रम भरतकूप स्थित भरत मंदिर में तथा पहाड़ी ब्लाक में आदर्श विद्या मंदिर में सम्पन्न हुआ।कर्वी ब्लाक में कार्यक्रम का आयोजन ब्लाक अध्यक्ष डाॅ अनिल कसौंधन ने तो पहाड़ी ब्लाक के कार्यक्रम का आयोजन दिनेश सिंह कुशवाहा ने किया।भरतकूप में मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदेश के पूर्व महामंत्री डाॅ.रमाशंकर मिश्र रहे तथा पहाड़ी में मुख्य अतिथि की भूमिका पूर्व प्रधान मोतीलाल कुशवाहा ने अदा की।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पंकज मिश्र ने कहा कि जिन मुद्दों और प्राथमिकताओं को लेकर भाजपा ने देश में सरकार बनाई उनसे दूर हो गई है।विकास की जगह विनाश की राजनीति कर देश को बंटवारे की ओर निरंतर झोंकने का प्रयास किया जा रहा है।देश की जनता से जो वायदा करके सत्ता में आए थे उनको भूल गए हैं।देश की जनता के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात किया गया है।जिलाध्यक्ष ने कहा कि बरगढ़ ग्लास फैक्ट्री की आधारशिला स्व.राजीव गांधी ने क्षेत्र के लोगों की भलाई व विकास के लिए किया था परन्तु कांग्रेस की सरकार जाने के बाद उसके कलपुर्जे तक बंदरगाहों में बंदरबांट हो गए।अब कांग्रेस पार्टी यह मांग करती है कि उस जगह पर बुन्देलखण्ड में बनने वाले डिफेंस कारीडोर को बरगढ़ में स्थापित किया जाए व इसको उसी जमीन पर स्थापित कर क्षेत्र का विकास किया जाए।9 अगस्त को जिला कार्यकर्ता सम्मेलन कराने की भी जिलाध्यक्ष ने घोषणा की जिसमें प्रत्येक बूथ से कांग्रेस कार्यकर्ता भागीदारी करेंगे।यह कार्यक्रम “युक्रांत हुंकार” नाम से आयोजित होगा,इसका आगाज “नाकारो गद्दी छोड़ो” से होगा।

प्रदेश संगठन मंत्री प्रद्युम्न दुबे(लालू) ने कहा कि कांग्रेस के लोग घर-घर जाकर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को अवगत कराकर आम जनमानस को जागरूक करेंगे।बेरोजगारी,मंहगाई पर यह सरकार पूरी तरह असफल रही है।इस सरकार में प्रत्येक वर्ग अपने आपको ढगा सा महसूस कर रहा है।कार्यक्रम को त्रियुगी नारायण शुक्ल,वेदप्रकाश पाण्डेय,मिथलेश गर्ग,डॉ.रजनीश पाण्डेय,जितेन्द्र उपाध्याय,नरवेश सचान,अकबरी बेगम,शिवगुलाम वर्मा,चुनबाद प्रसाद,अरुण गुप्ता,रामेन्द्र गौतम,हरिहर सहाय विश्वकर्मा,नीरू गुप्ता आदि ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केंद्र सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए सरकार के खिलाफ लगातार पोल-खोल आन्दोलन चलाए जाने की बात की।
पहाड़ी ब्लाक अध्यक्ष दिनेश सिंह कुशवाहा व कर्वी ब्लाक अध्यक्ष डाॅ.अनिल कसौंधन ने युवा पीढ़ी का आह्वान करते हुए कहा कि युवा आगे आएं और इस झूठी और विश्वासघाती सरकार को उखाड़ फेंकें।इस सरकार ने सबसे बड़ा धोखा युवाओं के साथ साथ किया है।कार्यक्रमों का कुशलतापूर्वक संचालन जिला उपाध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय ने किया।

उपरोक्त पोल-खोलो कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष पंकज मिश्र,प्रदेश संगठन मंत्री प्रद्युम्न दुबे,वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रियुगी नारायण शुक्ल,राजीव अग्रवाल,मिथलेश गर्ग,शिवगुलाम वर्मा,डॉ.रजनीश पाण्डेय,उपाध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय,जितेन्द्र उपाध्याय,नरवेश सचान,इब्राहीम खान,अवधेश करवरिया,अशोक पटेल,महामंत्री डाॅ.सगीर खान,नत्थू पटेल,विनय कोटार्य,हरिहर सहाय विश्वकर्मा,महिला कांग्रेस अध्यक्ष अकबरी बेगम,एससी-एसटी सेल के चेयरमैन शिवगुलाम वर्मा,सेवादल प्रमुख चुनबाद प्रसाद,सैनिक प्रकोष्ठ के चेयरमैन नोखेलाल द्विवेदी,अचल मिश्र,नीलकमल पाण्डेय,पहाड़ी ब्लाक उपाध्यक्ष शारदा निषाद,कर्वी ब्लाक उपाध्यक्ष नारायण सिसौदिया,राजनारायण सिंह,नीरू गुप्ता,नत्थू खेंगर,कर्वी नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता,छेद्दा खान,हेमराज सिंह,रामेन्द्र गौतम,रामलाल साहू,मानस भूषण,सुशील त्रिपाठी,शशिकान्त शुक्ल,हेमराज जायसवाल,अमित तिवारी,गंगाधर तिवारी,अनुराग सिंह,सोमदत्त,प्रकाश चन्द्र तिवारी,अनिल सिंह आदि सहित सैकडों साथी रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *