साहेब बहराइच के नानपारा में आचार संहिता नहीं लागु है क्या ? देखे वीडियो
नानपारा के सुमेरपुर में हो रहा आचार सहिंता की उड़ रही धज्जिया
नूर आलम वारसी.
बहराइच : चुनाव आयोग के सख्त निर्देश के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में विधानसभा के प्रत्याशियों के पोस्टर व बैनर अभी तक हटाए नहीं गये है कई मकानों पर भी बाहुबलियों के झण्डे व बैनर लहराते हुए दिख रहें है लेकिन प्रशासन की नज़र इन झण्डों व बैनरों पर नही पड़ रही है जिससे ये साबित हो रहा है की इन बाहुबलियों का दबाव प्रशासन पर बना हुआ है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव आचार सहिंता की खुले आम धज्जियाँ उड़ाई जा रही है ! ताज़ा मामला नानपारा के ग्राम सुमेरपुर का है जहा कई पेड़ों पर बैनर व पोस्टर तथा छतों के ऊपर झण्डे लगे मिले व दीवारों पर पोस्टर चिपके हुए नज़र आयें, वही दूसरी तरफ चुनाव आयोग के सख्त निर्देशों के बाद भी प्रदेश सरकार की तरफ से नगर पंचायत के सभी वार्डों व सभी ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री अखलेश की फोटो युक्त खाद सुरक्षा ,पात्र गृहस्थी के व अन्तोदय के कार्ड कोटेदारो द्वारा बांटे जा रहें है जिसपर रोक न लगाकर चुनाव आचार सहिंता की अनदेखी व धज्जियां धडल्ले से उडती हुई नज़र आई !