डीएम के आदेश पर वन दरोगा का मुकदमा दर्ज, बनाया गया एक आरोपी
उमेश गुप्ता
बलिया:बिल्थरा रोड जिलाधिकारी के निर्देश पर स्थानीय वन विभाग के वन दरोगा अमित कुमार की तहरीर पर उभांव पुलिस ने अजय सिंह नामक एक ब्यक्ति के खिलाफ भादसं. की धारा 384/507 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज का विवेचना चौकी प्रभारी सीयर द्वारिका प्रसाद चौधरी को सौंप दिया है।
तहरीर में आरोप लगाया गया है कि वन दरोगा अमित कुमार की मोबाईल नम्बर 8887624510 पर मोबाईल नम्बर 9598908867 से विगत् 20 जून से 21 जून के बीच फोन करके अपने को एक न्यूज चैनल का पत्रकार बताकर अपना नाम अजय सिंह बताकर 5 हजार रुपये तत्काल दे देने की मांग की गयी थी न देने पर न्यूज चैनल व अखबार में न्यूज छपवाने की धमकी व बुरा अन्जाम भुगतने की भी दिया था। इस धमकी व कार्यवाही से मुकदमा वादी का मानसिक उत्पीड़न व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का कार्य किया गया है।
वन दरोगा की माने तो वह विगत् 22 जून को ही तहरीर उभांव थाने में दे दिया था लेकिन पुलिस ने जब कोई कार्यवाही नही किया तो वन दरोगा विगत् 28 जून को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपनी ब्यथा सुनाई जिस पर उनके द्वारा एसपी को निर्देश देकर वन दरोगा का मुकदमा पंजीकृत कराया गया।