रक्तदान को लेकर लोगों की भ्रांतियों को दूर किया जाय : जिलाधिकारी
सुदेश कुमार
बहराइच 29 जून। जनपद में 14 जून से 14 जुलाई 2018 तक आयोजित होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान माह के सफल आयोजन के लिए वृहस्पतिवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने निर्देश दिया कि आम जनमानस में स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि रक्तदान को लेकर आमजन में जो भ्रांतिया उन्हें दूर किया जाय। उन्होंने कहा कि लोगों को असल में इस बात की जानकारी ही नहीं है कि शरीर को स्वस्थ रखने में रक्तदान भी अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोगों का सोचना यह है कि शायद रक्तदान करने से उन्हें रक्त की कमी तथा शारीरिक कमज़ोरी का सामना करना पड़ेगा। इन्हीं वजहों से लोग रक्तदान जैसे पुनीत कार्य को अहमियत नहीं देते हैं।
जिलाधिकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक तथा ब्लड बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिया कि आमजन में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से चन्द्र शेखर विश्वकर्मा जैसे रक्तदानियों को ब्रांड एम्बेस्डर के तौर पर प्रोजेक्ट किया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि रक्तदान शिविर आयोजन के लिए तिथियों को निर्धारण कर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि ज्यादा से ज्यादा यूनिट ब्लड एकत्र किया जा सके। उल्लेखनीय है कि ब्लड डोनर चन्द्र शेखर विश्वकर्मा अब तक स्वैच्छिक रूप से 28 बार रक्तदान कर चुके हैं।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि स्वैच्छिक रक्तदान माह के दौरान आयोजित होने वाले रक्तदान शिविरों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए रेडक्रास जैसी स्वैच्छिक संगठनों का सहयोग प्राप्त किया जाय। इसके अलावा एनसीसी कैडेट्स, बैंकर्स, विभिन्न कालेज के छात्र-छात्राओं, एसएसबी, पुलिस व अन्य सुरक्षा कर्मियों, मीडिया कर्मियो का भी सहयोग प्राप्त करें। उनहोंने यह भी निर्देश दिया कि रक्तदाता का पंजीकरण अवश्य कर लिया जाये ताकि आवश्यकता पड़ने पर ऐसे लोगों की मदद ली जा सके। इसके पश्चात रोगी कल्याण समिति की बैठक में भी निर्धारित एजेन्डों पर चर्चा के उपरान्त निर्णय लिया गया कि निकट भविष्य में पुनः समिति की बैठक आहूत की जाय।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी राजेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. ओ.पी. पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी रिसिया एस.के. यादव, रक्तकोष के डा. हीरा लाल, जिला आयर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डा. अशोक पाण्डेय, समाजसेवी विपिन चन्द्र अग्रवाल व श्रीमती निशाॅ शर्मा सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।